Janjgir news:– रेत माफिया पर प्रशासन का शिकंजा, 22 ट्रैक्टर और दो लोडर जब्त,80 ट्रैक्टर अवैध रूप से डंप रेत फिर से डलवाई गई नदी में

Janjgir news:– जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने लिए जिला प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। अभियान के दौरान 22 ट्रैक्टर और दो लोडर मशीनें पकड़कर जब्त की गईं। साथ ही, इकट्ठा कर छुपाकर रखी गई 80 ट्रैक्टर से अधिक रेत को वापस नदी में डलवाया गया, ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
Janjgir जांजगीर। जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं पर विभागीय शिकंजा कसता जा रहा है। बंद पड़े रेत घाटों को भी बिना अनुमति के खंगाला जा रहा था। जानकारी मिली कि कई स्थानों पर पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से रेत निकासी करवाई जा रही थी। अलग–अलग क्षेत्रों में किए गए अभियान में 22 ट्रैक्टर और दो लोडर मशीनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई।

जिले में रेत माफिया इतने बेखौफ हैं कि जहाँ रेत घाटों का ठेका समाप्त हुए वर्षों हो गए, वहाँ भी अवैध खनन जारी था। केराकछार रेत घाट, जिसका ठेका तीन साल पहले खत्म हो चुका है, वहां भी बिना अनुमति नदी से रेत खींची जा रही थी। स्थानीय पंचायत स्तर पर भी सांठ–गांठ होने की बात सामने आई। इन सब पर लगाम लगाने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने अलग–अलग टीमें तैनात कर कार्रवाई करवाई।
खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बम्हनीडीह, पीथमपुर और बरबसपुर क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी। अभियान के दौरान राजस्व अमले और पुलिस बल का भी सहयोग लिया गया, ताकि कार्रवाई बिना किसी अवरोध के की जा सके।

बम्हनीडीह में ट्रैक्टर और लोडर की जब्ती:–
बम्हनीडीह इलाके में एक ट्रैक्टर और एक लोडर पकड़ा गया, जो बिना वैध रॉयल्टी स्लिप के रेत ढुलाई करते पाए गए। मौके पर दस्तावेज़ मांगे गए, लेकिन कोई संतोषजनक कागजात नहीं मिलने पर दोनों वाहनों को तुरंत थाने में खड़ा करा दिया गया।
पीथमपुर में चार ट्रैक्टर पकड़े गए:–
पीथमपुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर रोककर जांच की गई। ये सभी ट्रैक्टर रेत से भरे हुए थे और बताया गया कि आसपास के नालों से अवैध उत्खनन कर इन्हें भरा गया था। ग्रामीणों ने रात के समय भारी मात्रा में रेत निकासी की शिकायत भी की थी।
बरबसपुर क्षेत्र में छह ट्रैक्टर जब्त:–
बरबसपुर इलाके में खनिज विभाग ने छह ट्रैक्टर जब्त किए, जो अवैध रेत परिवहन में शामिल थे। टीम ने सभी वाहनों की कागजी जांच की और लाइसेंस व अनुमति पत्र न मिलने पर उन्हें जब्त कर थाने भेजा गया।
खनिज विभाग ने बंद पड़े घाटों में छुपाकर रखी गई 80 ट्रैक्टर से ज्यादा रेत को कलेक्टर के निर्देश पर जेसीबी के जरिए नदी में वापस डलवाया। इससे अवैध रेत भंडारण करने वालों पर भी रोक लगी है।
जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने कहा—
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर हमारी सख्त निगरानी है। नियम तोड़ने वालों पर बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी। सभी पकड़े गए वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभाग नियमित अंतराल पर निरीक्षण अभियान चलाकर रेत माफियाओं की गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए हुए है।
जिला प्रशासन और खनिज विभाग की अपील:–
जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कहीं भी अवैध रेत उत्खनन या परिवहन होते देखें,तो तत्काल नजदीकी थाने या खनिज विभाग के कार्यालय को सूचित करें,
ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।
Live Cricket Info



