अफ़सरों को इस जिले में नहीं मिला सीएमओ, दूसरे ज़िले के सीएमओ को दिया प्रभार

ठेकेदारों से जोड़कर देख रही जनता, अफ़सर बोलें टेंप्रेरी व्यवस्था
बिलासपुर। ज़िले में बीते दिनों नगरपालिका रतनपुर के सीएमओ के सस्पेंड हो जाने के बाद संयुक्त संचालक बिलासपुर के एक आदेश के अनुसार जांजगीर चाँपा जिले के अकलतरा नगर पालिका के सीएमओ सौरभ तिवारी को रतनपुर नगर पालिका का प्रभार दिया गया है। अब इसकी चर्चा नगर में चौक चोराहे सही कई जगह हो रही है।
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से रतनपुर नगरपालिका में जांजगीर जिले के कथित ठेकेदारों का जमघट लगा हुआ था। जिसमे पूरे निकाय में तरह तरह का अनपेक्षित कार्य कर शासन को करोड़ों रु पलीता लगाया गया। यही वजह है कि पूरे नगर में चर्चा का विषय बना था,इधर निकाय में वर्तमान में पदस्थ रहे तत्कालीन सीएमओ के सस्पेंड होने के बाद जिले के अधिकारियों को पुरे बिलासपुर जिला में ऐसा कोई सीएमओ नही मिला जो रतनपुर नगरपालिका को संभाल सके।

सूत्रों के मुताबिक़ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने एक सेटिंग बाज ठेकेदार के द्वारा अकलतरा निकाय के सीएमओ को रतनपुर नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज दिलाये जाने की बात नगर में की जा रही है। लेकिन अफ़सरों का दूसरा तर्क है। उनका कहना है कि जल्दी ही पूर्णकालिक सीएमओ की तैनाती कर दी जाएगी। फ़िलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अलकतरा सीएमओ को प्रभारी बनाया गया है।
बड़ा सवाल अकलतरा सीएमओ को यहाँ का प्रभार क्यो
बिलासपुर जिले के अंतर्गत नगरपालिका तखतपुर कोटा, बोदरी, बिल्हा,सरगांव, मल्हार नगरपंचायत सहित कुल छह निकाय है। जहाँ पदस्थ किसी भी सीएमओ को रतनपुर का प्रभार सौंपा जा सकता था। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से यहाँ अकलतरा निकाय के सीएमओ को प्रभार देना किसी भ्रष्टाचार को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है,ऐसा लगता है मानो कथित बन्दूकवाले का सेटिंग निकाय के बड़े अधिकारियों तक होना लग रहा है। जिसके इशारे में बीते कुछ समय से नगरपालिका रतनपुर में करप्शन बुरी तरह से हावी है, तत्कालीन सीएमओ द्वारा निकाय में डीजल पेट्रोल की खरीदी तक जांजगीर जिले से की जा रही थी।
इस सम्बन्ध में संयुक्त संचालक राकेश जायसवाल ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के तहत महज कुछ दिनों के लिए प्रभार दिया गया हैं, जल्द ही नए अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
Live Cricket Info