
बिलासपुर :- भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत के सर्वेक्षण 2024 टूल किट में सिटीजन एंगेजमेंट के तहत पुरे भारत वर्ष के नगरी निकाय में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं जिसमे बिलासपुर नगरी निकाय में से 20 लोगो जो अलग अलग क्षेत्र से जुड़े हैं।

उन्हे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं जिसमे डिप्टी सीएम अरुण साव से लेकर कमल सोनी समाज सेवी के साथ सराफा एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष को भी बनाया गया हैं । इसके अलावा डा कमल किशोर, डा विनोद तिवारी,मुकुल तिवारी,डा ए के वर्मा,रोशन तिवारी,एविन खान,निधि तिवारी,उमा नेताम,प्रकाश,नवदीप सिंग,मोनिका लांबा,किरण चावला,नितिन,विपुल शर्मा,कुलदीप पुनिया, शांतनु खंडेलवाल,निशु सिंह,विशाल पाठक भी बनाए गए ।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info