ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़जांजगीरदेश - विदेशबड़ी ख़बरराज्य एवं शहर

 पुलिस का रात्रिकालीन ऑपरेशन: 45 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, 70 बदमाशों की सघन निगरानी

VVIP विजिट से पहले चला जिला स्तरीय विशेष अभियान,

जिले में प्रस्तावित वीवीआईपी/VIP विजिट से पहले पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने मोर्चा संभाल लिया है। बीती रात जिलेभर में एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस ने फरार वारंटियों, निगरानी बदमाशों और संदिग्धों के विरुद्ध व्यापक दबिश और चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 45 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, वहीं 70 से अधिक निगरानी गुंडों की गतिविधियों पर पुलिस ने पैनी नजर डाली।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जांजगीर-चांपा।जांजगीर-चांपा में बीती की रात पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ा एक्शन मोड अपनाया। संभावित VVIP विजिट से पहले पूरे जिले में चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 45 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया, जबकि 70 से अधिक निगरानी बदमाशों की गतिविधियों की गहन जांच की गई। इस कार्रवाई की रणनीति एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) ने तय की और फील्ड पर इसे अमल में उतारा एसीपी उमेश कुमार कश्यप ने, जिन्होंने पूरी रात टीमों को कमांड करते हुए हर संभावित खतरे पर शिकंजा कसा।

जिलेभर में चला संयुक्त अभियान, थाना स्तर पर बड़ी कार्रवाई

यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। जिले की सभी थानों व चौकियों में एक साथ रात्रिकालीन गश्त, संदिग्ध स्थलों पर दबिश और अपराधियों की धरपकड़ की गई।

थाना-स्तर पर गिरफ्तारियों का ब्यौरा इस प्रकार है:
• थाना अकलतरा – 13 गिरफ्तारी वारंट
• थाना बलौदा – 10 गिरफ्तारी वारंट
• थाना शिवरीनारायण – 6 स्थायी + 2 गिरफ्तारी वारंट
• चौकी पंतोरा – 2 गिरफ्तारी वारंट
• थाना पामगढ़ – 1 स्थायी + 1 गिरफ्तारी वारंट
• थाना चांपा – 4 स्थायी वारंट
• थाना बिर्रा – 2 स्थायी वारंट
• थाना सारा – 2 गिरफ्तारी वारंट
• थाना नवागढ़ – 1 स्थायी वारंट
• थाना जांजगीर – 1 गिरफ्तारी वारंट

  24 वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण 31 दिसंबर को

पुलिस ने इन सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

निगरानी और गुंडा बदमाशों पर सघन चेकिंग

पुलिस ने न सिर्फ फरार आरोपियों को पकड़ा, बल्कि जिले में चिन्हित 70 निगरानीशुदा और गुण्डा बदमाशों की गतिविधियों, व्यवसाय, जीविकोपार्जन के साधन और कार्यप्रणाली की भी गहन जांच की। इन बदमाशों को थानों में बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की गई और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत भी दी गई।

साथ ही, पुलिस विभाग अब अपराधियों की गतिविधियों के आधार पर उन्हें “निगरानी बदमाश” और “गुंडा लिस्ट” में शामिल करने की प्रक्रिया भी तेज कर चुका है। लगातार शिकायत मिलने पर उन्हें सूचीबद्ध कर निगरानी में लिया जा रहा है।

जिले में शांति बनाए रखने संकल्पित है पुलिस

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया कि “हमारा उद्देश्य है कि जिले में अपराधियों को कोई भी गतिविधि संचालित करने का अवसर न मिले। वीवीआईपी दौरे के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा के लिए भी पुलिस सजग है। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।”

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button