
Bilaspur news:– अरपा पार सरकंडा क्षेत्र के अपोलो रोड में निगम का बुलडोजर चला है। सड़क के 50–60 फीट हिस्से में अतिक्रमण कर मकान व दुकान बना लिए गए थे। जिसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या भी हमेशा बनी रहती थी। निगम नेट पहले अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए नोटिस दिया उसके बाद बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की है। जिसमें 123 दुकानों और 23 मकानों को तोड़ा गया है।
Bilaspur बिलासपुर। नगर निगम ने अपोलो मार्ग पर अतिक्रमण कर सड़क को संकरा बनाने वाले 230 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सोमवार को चली इस बड़ी कार्रवाई में 127 दुकानें और 23 मकान जमींदोज कर दिए गए। अतिक्रमण हटाने के बाद अब इस मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण किया जाएगा, जिससे राहगीरों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
अपोलो मार्ग पर वसंत विहार तिराहे से मानसी लॉज तक लोगों ने 80 फीट चौड़ी सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा कर मकान और दुकानें बना ली थीं। सड़क का 50-60 फीट हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में आ चुका था, जिससे यह मार्ग बेहद संकरा हो गया था। सड़क पर हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी और संभाग के सबसे बड़े अस्पताल अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों को भी परेशानी होती थी। नगर निगम ने अतिक्रमण की पहचान कर नाप-जोख के बाद अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी कर स्वयं से कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से मंगलवार को 127 दुकानों और 23 मकानों को तोड़ दिया। बाकी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी।
सड़क चौड़ा कर डामरीकरण करने की योजना:–
निगम की टीम मंगलवार सुबह ही जेसीबी लेकर यहां पहुंच गई। धीरे-धीरे एक-एक कर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब यहां से अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम ने इस सड़क को चौड़ा करने और डामरीकरण करने की योजना बनाई है। इसके पूरा होने के बाद राहगीरों को सुगम यातायात मिलेगा, ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और अस्पताल पहुंचना आसान होगा।
निगम टीम के साथ हुआ विवाद
अतिक्रमण हटाने के दौरान:–
निगम की टीम जैसे-जैसे मकानों और दुकानों में बुलडोजर चलवाना शुरू की तो अतिक्रमणकारियों ने टीम के साथ वाद-विवाद करना शुरू कर दिया। हाथापाई तक की नौबत आ गई। सड़क से कब्जा हटाने के दौरान पुलिस की टीम भी तैनात रही, जिन्होंने विवाद करने वालों को खदेड़ा। इस तरह सुबह से शाम तक इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही।
30 परिवारों को पीएम आवास में कराया शिफ्ट:–
नगर निगम ने अवैध रूप से निर्मित 30 मकानों में रहने वाले परिवारों के विस्थापन की पहले से तैयारी कर ली थी। पिछले 15 दिनों से इन परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत बने खाली मकानों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही थी। अतिक्रमण हटाने से पहले सभी प्रभावित परिवारों के लिए सरोज विहार, भूकंप वेधशाला और बहतराई स्थित प्रधानमंत्री आवास चिन्हित किए गए थे। मंगलवार को नगर निगम ने इन परिवारों को उनके सामान सहित नए आवासों में शिफ्ट कर दिया।


