करोड़ों की लागत से बने औद्योगिक पार्क रीपा कानही मिल रहा ग्रामीणों को लाभ,भवन हो रहे खंडहर

रतनपुर– करोड़ों रु की लागत से बने प्रदेश सरकार की योजना रीपा खंडहर में तब्दील हो रही है न वहाँ किसी भी प्रकार के रोजगार मुलक क्रियाकलाप हो रहा है और ना ही कोई ब्यवसायिक कार्य,जिसके चलते दिन प्रतिदिन इस करोड़ों के भवन की दुर्दशा होते जा रही है,

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार की इस योजना का लाभ अब तक इस क्षेत्र के एक भी लोंगो को नही मिल पाया है,और करोड़ों रु की लागत से बने इस तथाकथित इंडस्ट्रियल पार्क की हालत बद से बदतर होते जा रही है,समीपस्थ ग्राम पंचायत रानीगांव में पूर्व प्रदेश सरकार ने लगभग पांच एकड़ भूमि में महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का निर्माण 2022 में कराया था,जिसका उद्देश्य ग्रामीणजनों तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करना था जिसके तहत योजनानुसार उक्त स्थल पर बिहान बाजार,बेग यूनिट निर्माण कार्य , गोबर पेंट यूनिट,दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट निर्माण ,के साथ ही रीपा परिसर में लौह गुड़ी,सीएससी परिसर,
फेब्रिकेशन इकाई,बढ़ाई कार्य का लाभ ग्रामीणों को दिया जाना था जो आज की हालत में नगण्य है,रीपा परिसर में उपरोक्त किसी भी योजना व कार्य का लाभ प्रशासन की निष्क्रियता के कारण किसी को नही मिल रहा है,और यह परिसर खंडहर में तब्दील होते जा रहा है,

करोड़ो की लागत से निर्मित
ग्राम पंचायत रानीगांव में बनाये गए महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के तहत करोड़ों रु पानी की तरह खर्च कर बनाये गए है ये जिसमे 20,39लाख रु से एच.डी.पी.ई.बेग यूनिट निर्माण कार्य (रीया परिसर मे) 20,37लाख रु में दुग्ध प्रसंसकरण यूनिट निर्माण, 7,96 लाख रु में शौचालय निर्माण कार्य (रीपा परिसर मे) परिसर मे) 2,26 लाख रु में चौकीदार कक्ष निर्माण कार्य (रीपा परिसर मे)5,30लाख रु चैन फेसिंग निर्माण कार्य,12,54 लाख रु में नाली निर्माण कार्य ,
15,32 लाख रु में सी. सी. रोड निर्माण कार्य,
2,50 लाख रु में नलकूप खन्न पावर पम्प एवं पाईप लाईन सहित 15,50 लाख रु में गोबर पेंट सयंत्र यूनिट (रीपा परिसर मे) 3,18 लाख रु में गेट निर्माण कार्य,2,81लाख रु में पुलिया निर्माण कार्य कराए गए है जो जांच के विषय है,उक्त सभी कार्यों का निर्माण कार्य एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत रानीगांव था,
बिहान बाजार का निर्माण संदेहास्पद
इसके अलावा रीपा परिसर में ही जिला खनिज संस्थान न्यास से लगभग सत्रह लाख रु की लागत से बिहान बाजार का निर्माण कराया गया है जो सन्देह के घेरे में है,शासन की इस योजना का लाभ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को तो नही मिला पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने उक्त राशियों की जमकर बंदरबाट कर शासन को चूना लगाने में कोई कसर नही छोड़ी है,
उपरोक्त सम्बन्ध में सरपंच श्रवण गहवई ने बताया कि पंचायत के तीन महिला स्व सहायता समूह द्वारा गोबर पेंट तथा बेग निर्माण का कार्य किया जा रहा था इसका उन्होंने बैंक से ऋण भी लिया है,चुनाव के समय से वहां का कार्य रुका हुआ है,वही ग्राम सचिव जयंत काछी ने बताया कि वर्तमान में रीपा परिसर में कोई भी कार्य संचालित नही है,
” रीपा पूर्व सरकार की फ्लाप योजना है ,इसका का लाभ बेरोजगारों व ग्रामीणों को नही मिल रहा है,और वे ठगा सा महसूस कर रहे है,
घनश्याम रात्रे,(पालिकाध्यक्ष)
नगरपालिका रतनपुर
Live Cricket Info