रतनपुर में बीजेपी के लिए गरजे संजय यादव, लव कुश को महिलाओं का भरपूर समर्थन


रतनपुर नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लव कुश के समर्थन में युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी और छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के विश्लेषक संजय यादव ने हुंकार भरी। संजय यादव, जिन्होंने हाल ही में एग्जिट पोल में सरकार के पक्ष में भविष्यवाणी की थी, अब लव कुश के समर्थन में खुलकर प्रचार कर रहे हैं।

संजय यादव ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क कर बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने की अपील की। खासतौर पर उन्होंने महिलाओं के बीच पहुंचकर बीजेपी की नीतियों को रखा और लव कुश के लिए समर्थन मांगा। महिलाओं ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उत्साह दिखाया और अपना समर्थन व्यक्त किया। बीजेपी के प्रचार अभियान को युवा मोर्चा का जोश और संजय यादव की रणनीति से और भी मजबूती मिल रही है। चुनावी माहौल में यह देखने योग्य होगा कि यह समर्थन वोटों में कितना बदलता है।
Live Cricket Info