Chhattisgarhकानूनछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

शहर में SP रजनेंश सिंह, तो ग्रामीण क्षेत्र में ASP अर्चना झा, SDOP और प्रशिक्षु IPS ने संभाला मोर्चा होली पर दिखी पुलिस की जबरदस्त चौकसी,उपद्रवियों की नहीं चली!

तेजतर्रार SP रजनेंश सिंह की सख्त रणनीतिजिले में चप्पेचप्पे पर पुलिस का पहरा, उपद्रवी रहे नदारद!

बिलासपुर। जिले में इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण प्रशासन हाई अलर्ट पर था। लेकिन SP रजनेंश सिंह की सख्त रणनीति और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के चलते त्योहार पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिलेभर में फिक्स पॉइंट बनाकर पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की गुंजाइश न के बराबर रही।

SP रजनेंश सिंह खुद थे फील्ड में, सुरक्षा से कोई समझौता नहीं!

शहर के संवेदनशील इलाकों में SP रजनेंश सिंह खुद होली के दिन मोर्चा संभालते नजर आए। उन्होंने हर चौक-चौराहे पर तैनात जवानों से बात की और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए। उनकी स्पष्ट चेतावनी थी—
“शांति और सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं करेगा, जो भी कानून तोड़ेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा!”

ASP अर्चना झा के नेतृत्व में कोटा में कड़ा पहरा, SDOP और IPS भी सड़कों पर

ASP अर्चना झा के नेतृत्व में कोटा क्षेत्र में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई। उनके साथ SDOP नूपुर उपाध्याय और प्रशिक्षु IPS सुमित सिंह भी फील्ड में सक्रिय दिखे। कोटा थाना प्रभारी राज सिंह के साथ इन अफसरों ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर पुलिस बल को निर्देशित किया।

ASP अर्चना झा ने कहा
हमने पूरे इलाके में ऐसा सुरक्षा घेरा बनाया कि उपद्रवियों को सोचने तक का मौका नहीं मिला।

हर फिक्स पॉइंट पर पुलिस अलर्ट, संदिग्धों पर पैनी नजर

  CG:– DSP transfer:– राज्य सरकार ने परिवीक्षा पूरी होने के बाद दो दर्जन डीएसपी को भेजा बस्तर देखे लिस्ट...

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की सख्त तैनाती की गई। जवानों को हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के आदेश दिए गए। नतीजतन, किसी को भी माहौल खराब करने का मौका नहीं मिला।

जनता ने की पुलिस की सराहना, कहा – हर बार चाहिए ऐसी चौकसी!

बिलासपुर और कोटा क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता देखकर आम जनता ने राहत की सांस ली स्थानीय नागरिकों ने कहा इस बार देखा कि हर मोड़ पर पुलिस मुस्तैद थी, जिससे कोई भी शांति भंग नहीं कर सका!”

SP रजनेंश सिंह ने स्पष्ट कहा था —

“हमारी प्राथमिकता जिले की शांति और सुरक्षा है। अगर कोई त्योहार या नमाज के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता, तो उस पर सख्त कार्रवाई निश्चित रूप से होगी चाहे जो भी रहे !”

हालांकि, छुटपुट घटनाएं जरूर हुईं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते कोई बड़ी अप्रिय वारदात नहीं घटी। SP और उनकी टीम की सख्त रणनीति के कारण होली और जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button