
बिलासपुर–
आबकारी विभाग द्वारा नशे के विरुद्ध प्रहार करते हुए तखतपुर तथा कोटा क्षेत्र में एक सौ सात लीटर कच्ची शराब जब्त कर चार लोंगो की गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है,।

गौरतलब है कि कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में
बीते 21मार्च को तखतपुर एवं कोटा क्षेत्र मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई,जिसमे 107 लीटर कच्ची महुआ शराब
1200किलोग्राम महुआ लहान,के साथ मौके पर से चार आरोपी पकड़े गए वही .धर्मेंद्र यादव निवासी लाखासर थाना सकरी से 30लीटर महुआ शराब,.चैतराम अनुरागी निवासी सागर थाना सकरी से 07.5लीटर विदेशी शराब,.कृष्ण कुमार शास्त्री साकिन सलका थाना कोटा से 06 लीटर जब्त किया गया,उक्त आरोपियों के विरुद्ध आब एक्ट की धारा 34(2)59(क)के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल किया गया,वही .एक लावारिस प्रकरण बेलगहना में 60लीटर महुआ शराब एवं 1200किलोग्राम महुआ लहान जब्तकर मामले में विवेचना की जा रही है, तथा अन्य धाराओं में 05 प्रकरण कायम किये गए |
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,छबि लाल पटेल आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ल, ऐश्वर्या मिंज मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,सुभाष तिवारी आरक्षक जयशंकर कमलेश
,अनिल पांडेय,वीरभद्र जायसवाल, गौरव स्वर्णकार उपस्थित रहें|

Live Cricket Info