प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल लगा रहे किसान दंपत्ति की गाज गिरने से मौत


कवर्धा। प्याज की फसल को बारिश से बचने के लिए खेत में तिरपाल लगाने गए किसान और उसकी पत्नी की गाज गिरने से मौत हो गई अचानक गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में खेत को ढक रहे किसान और उसकी पत्नी आ गई। जिससे दोनों ने जान गंवा दी। हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ।
पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगापुर गांव में रहने वाले गणेश पटेल (40) ने अपने खेत में प्याज की फसल लगाई थी। अचानक कल रविवार को आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बेमौसम हो रही बारिश से प्याज की फसल खराब हो सकती थी। जिससे किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। इसलिए वह अपनी पत्नी मीरा पटेल (36) के साथ फसल बचाने पहुंचा।
दोनों पति-पत्नी प्लास्टिक के तिरपाल से अपने खेत को ढक रहे थे। तभी आसमानी बिजली सीधे उनके ऊपर गिर गई। तेज आवाज सुनकर बारिश रुकने के बाद आसपास के खेतों के किसान मौके पर पहुंचे तो दोनों पति-पत्नी को खेत में बेहोश पाया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस और राजस्व विभाग का अमला पहुंचा। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। राजस्व विभाग के अनुसार किसान के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। वह इस घटना से किसान के बच्चे अनाथ हो गए हैं और दो–दो मौत की घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।