रिटेंशनधारी कर्मियों ने आईआर विभाग के अफसरों को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

भिलाई । सेवानिवृत्त कार्मिक कल्याण संघ भिलाई के अध्यक्ष सुरेशचंद के नेतृत्व में मंगलवार को निदेशक प्रभारी बीएसपी के नाम आई आर विभाग के अफसरों को नगर सेवा विभाग में एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बीएसपी के सभी रिटेंशनधारी को सेल के अन्य यूनिट की तरह आवासों को लायसेंस में दिया जाए। पांच बिन्दुओं का ज्ञापन आज सौंपा गया है। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि बीएसपी प्रबंधन दिल्लीराजहरा माइंस, नंदनी माइंस और हिरी माइंस के आवासों को खंडहर कर चुकी है।
तो क्या अब भिलाई के क्वार्टरों की बारी है क्या? एक जमाने में भिलाई स्टील प्लांट में 60 हजार से अधिक कर्मचारी होते थे। अब उनकी संख्या 11-12 हजार कर्मचारी-अधिकारी की रह गई है। ऐसे में जो खाली आवास है वह रिटेंशनधारियों को लायसेंस पर दिया जाए। जो उसकी नियम-शर्ते है उसका हम पालन करेंगे। रिटेंशनधारी से बीएसपी 32 गुना किराया वसूल रहा है और 10 लाख रु. जमा करवाया है जिसका ब्याज नहीं दे रहा है।
राऊरकेला व दुर्गापुर में लायसेंस पद्धति जिस तरह लागू है उसे भिलाई में भी लागू करें। अभी वर्तमान में बीएसपी के पास 36 हजार क्वार्टर है। हमने अपनी मांगों को सांसद विजय बघेल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय को अवगत कराया है। दोनों नेताओं ने हमारी इस मांग को सही बताया है। अपना समर्थन देने की बात कही है। सुरेशचंद के साथ बड़ी संख्या में रिटेंशनधारी मौजूद थे।
Live Cricket Info