
बिलासपुर,– शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के महिमा नगर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सिमरन फ्रांसिस (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ महिमा नगर में रहती थी।

घटना का विवरण
सूत्रों के अनुसार, यह घटना 11 मार्च की रात लगभग 1:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि सिमरन ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत सिरगिट्टी थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सिरगिट्टी प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सिमरन ने यह कदम क्यों उठाया।
इलाके में शोक का माहौल
इस दुखद घटना से इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमरन एक खुशमिजाज लड़की थी और उसकी आत्महत्या की खबर से हर कोई स्तब्ध है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।
क्या कहती है पुलिस?
थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। फिलहाल, परिवार के सदस्यों और सिमरन के करीबी लोगों से बातचीत की जा रही है। आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के लिए सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है।”
Live Cricket Info