छत्तीसगढ़ वीरो की भूमि : सुभाष परते

बिल्हा पत्थरखान में वीर नारायण सिंह जी का बलिदान दिवस आदिवासी समाज ने अपने लोकपरम्परिक रीतिरिवाज के साथ मनाया
14/12/24 को सर्व आदिवासी समाज बिल्हा के तत्वाधान में अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस मनाया गया जहाँ सुबह रैली पूरे बिल्हा में भ्रमण करते हुवे मंचीय कार्यक्रम हुवा जहां देव पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुवे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष परते जी रहे उन्होंने का कहा हमें अपने वीर शहीदों से सीख लेने की आवश्यकता है, और इस देश के एकता एवं अखंडता को बरकरार रखने के लिए निरंतर काम करने की आवश्यकता है एवं जल जंगल जमीन का संरक्षण एवं संवर्धन रखते हुए आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास में आदिवासियों की सहभागिता को और बढ़ाने की आवश्यकता है। अतिविशिष्ट के रूप में सविता साय जी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़,युवराज प्रधान जी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर, श्री बंशीलाल नेताम जी अध्यक्ष मावली महासभा, श्री मूरित राम ध्रुव जी उपाध्यक्ष मावली महासभा, श्री शिवनारायण चेचाम जी जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग ,श्रीमती रंगिया प्रधान जी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग,राजेंद्र पोर्ते जी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री रामचन्द्र ध्रुव जी अजजा शासकीय सेवक संघ जिलाधक्ष , भूपेन्द्र मरकाम जी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिल्हा , सुभाषिनी मरावी जी अध्यक्ष महिला प्रभाग बिल्हा महासिंह नेताम जी अध्यक्ष युवा प्रभाग बिल्हा सहित क्षेत्र के आदिवासी समाज के चक क्षेत्र के मुड़ादार पूरा मंत्रिमंडल कार्यक्रम में अतिथि रहे पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन अनिल मरावी द्वारा किया गया।
Live Cricket Info