तीन वर्दी धारी नक्सली मुठभेड़ में हुए ढेर शव और भारी मात्रा में हथियार तथा विस्फोटक बरामद


बीजापुर। माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। तीन वर्दी धारी नक्सलियों के शव पुलिस को बरामद हुए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। बस्तर संभाग में लगातार माओवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सली मुक्त करने का टारगेट रखा गया है। इसी क्रम में बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र अंतर्गत जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ कोबरा 210,202 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज 12 अप्रैल की सुबह 9:00 से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रुक रुक कर दोनों और से फायरिंग होने लगी।
मुठभेड़ में अब तक तीन वर्दी धारी माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की आशंका है। मुठभेड़ और सर्च अभियान लगातार जारी है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं।।