
बिलासपुर। छह दिन पूर्व रात के अंधेरे में कोयला लोड ट्रेलर को रोक तलवार दिखा ट्रेलर के ड्राइवर खलासी से रकम लूटने वाले 2 आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय ट्रेलर चालक शेख दाऊद मोहम्मद गत 30 जनवरी को पाली कोयला खदान से कोयला लोडकर हेल्फर के साथ बलौदा लेकर जा रहा था। रात करीब 10 बजे ट्रेलर जैसे ही जाली ओव्हरब्रिज के पास पहुची दो लड़के ट्रेलर को जबरन रोक लिये और तलवार दिखाकर ड्राइवर के जेब से ल2500 रूपये लुटकर भाग गये।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम जाली के आरोपी राजकुमार सौंरा उर्फ राजा और बेलतरा बेलपारा के राहुल सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम और तलवार जब्त कर लिया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा, प्र.आर. विकास सेंगर, आर. नंदकुमार यादव, शशिकान्त कौशिक की विशेष भूमिका रही।
Live Cricket Info