Bilaspur Smart City News:– स्मार्ट सिटी रोड पर बंद पड़ा ट्रैफिक सिग्नल, अधिकारी बेखबर, बढ़ रही दुर्घटना की आशंका

स्मार्ट सिटी रोड पर बंद पड़ा ट्रैफिक सिग्नल, अधिकारी बेखबर, बढ़ रही दुर्घटना की आशंका
बिलासपुर। न्यायधानी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर शहर की सड़कों को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है, लेकिन नेहरू नगर से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली स्मार्ट सिटी रोड पर लगाया गया ट्रैफिक सिग्नल महीनों से बंद पड़ा है। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह सिग्नल अब केवल दिखावे का साधन बनकर रह गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर दिनभर भारी वाहन और निजी वाहन गुजरते हैं। सिग्नल बंद रहने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थिति यह है कि सड़क पर कुछ ही दूरी पर एक और ट्रैफिक सिग्नल के लिए पोल तो लगा दिया गया है, लेकिन उस पर अब तक लाइटें नहीं लगाई गईं।
न तो ट्रैफिक पुलिस के जवान इस व्यस्त मार्ग पर तैनात हैं और न ही सिग्नल को शुरू कराने की कोई पहल की गई है। वहीं, ट्रैफिक विभाग के उच्च अधिकारी भी इस पूरे मामले से बेखबर नजर आ रहे हैं।
क्षेत्रवासियों की मांग
क्षेत्र के नागरिकों ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि नेहरू नगर से नर्मदा नगर के बीच लगे ट्रैफिक सिग्नल को शीघ्र चालू किया जाए और जहां अधूरा सिग्नल पोल लगा है, वहां अस्थायी चौक बनाकर स्टॉपर की व्यवस्था की जाए। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस के जवानों की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से चले और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
Live Cricket Info



