पानी की भरमार बनी परेशानी, 20 किसानों की रोपा पर संकट –नहर से बह रहा फालतू पानी

पानी की भरमार बनी परेशानी, 10 किसानों की रोपा पर संकट –नहर से बह रहा फालतू पानी

बिलासपुर /खोंगसरा।आमामुडा जलाशय [खिला पथरा] से निकलने वाली नहर इन दिनों गांव वालों के लिए वरदान नहीं, बल्कि मुसीबत बन गई है। ग्राम पंचायत पंडरा पथरा में पानी की आवश्यकता न होने के बावजूद जलाशय की नहर चालू है, जिससे फालतू पानी खेतों में बह रहा है। इससे 10 से अधिक किसानों को धान की रोपा लगाने में भारी परेशानी हो रही है।

किसानों का कहना है कि जल निकासी न होने से खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे रोपा कार्य रुक गया है। किसानों ने जल संसाधन विभाग से कई बार गुहार लगाई, जिसके बाद विभागीय के अधिकारी ने दावा किया कि “सुपरवाइजर को गेट बंद करने का निर्देश दे दिया गया है।”
फिर भी गेट बंद नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। अब सवाल उठता है कि विभाग का सुपरवाइजर आदेश को कब तक अमल में लाता है, या फिर खेतों में पानी बहता रहेगा और किसान संकट में डूबते रहेंगे?
अब देखना यह है कि ‘पानी पर नियंत्रण’ पहले आता है या किसानों का सब्र जवाब देता है!
Live Cricket Info