ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़निलंबितबड़ी ख़बर

Baludabajar news:– ढाबा संचालक से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, एसपी ने किया आरक्षक को निलंबित

Baludabajar news:– ढाबा संचालक से रिश्वत की रकम लेते हुए वीडियो वायरल होने पर आरक्षक को एसपी ने निलंबित किया है। साथ ही डीएसपी को जांच अधिकारी बनाया है।

Baludabajar बलौदाबाजार। बलौदा बाजार भाटापारा जिले में आरक्षक के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। आरक्षक ढाबा संचालक से ढाबा में रिश्वत ले रहा था,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो के संज्ञान में आते ही एसपी भावना गुप्ता ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो एक माह पुराना है जो अब वायरल हुआ है। उस समय सिमगा थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 739 वीरेंद्र कुमार सिन्हा वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ हैं। उसका सिमगा क्षेत्र के जंक्शन ढाबे में जाकर रकम लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरक्षक गाली गलौज करता भी सुनाई दे रहा है। साथ ही दो,तीन ढाबा चलाने पर लाइजनिंग की रकम लेने की बात कह रहा है। आरक्षक जब थाने से हट गया तब उसका वीडियो वायरल हुआ।

वायरल वीडियो के संबंध में आरक्षक का कहना है कि उसने किसी नारायण निषाद को उधार में रकम दी थी। जिसने उसे ढाबे में जाकर उधार में दी गई रकम को लेने के लिए कहा था। जिसे वह लेने गया था। वही वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी भावना गुप्ता ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहां है कि वायरल वीडियो से आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसलिए आरक्षक वीरेंद्र कुमार सिन्हा रक्षित केंद्र को निलंबित किया जाता है।

  22 याचिकाओं की होगी प्रस्तुति, चार  मंत्रियों के विभागों के अनुदान मांगों पर होगी चर्चा

उक्त आरक्षक द्वारा जांच एवं गवाहों को प्रभावित किए जाने की संभावना को देखते हुए एसपी ने निलंबन अवधि में आरक्षक का मुख्यालय थाना राजवदेवरी नियत किया है। साथ ही तारेश साहू अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसपी भावना गुप्ता ने मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि मीडिया जब इस प्रकार दायित्वपूर्ण कार्य करता है तब हमारे सामने सहीगलत की जानकारी होती है और हमें उचित निर्णय लेने में आसानी होती है। साथ ही इस प्रकार की सतर्कता से प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई में मदद मिलती है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button