
बिलासपुर –
रतनपुर वार्ड क्रमांक 3 महामाया पारा के रिहायसी क्षेत्र में हो रहे लॉज संचालन के विरोध मोहल्ले की रक्षा महिलाओं ने हल्ला बोल दिया है। आरोप है कि मोहल्ले में हो रहे लॉज संचालन से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञात हो कि रतनपुर वार्ड क्रमांक 03 महामायापारा में मोहल्ले वासियों के अनुसार देव कुमार थवाईत द्वारा सावित्री कुंज नाम से अतिथि निवास को लाज के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिससे मोहल्ले के माहौल खराब हो रहा है, ।

इस बात को लेकर मोहल्ले की महिलाएं स्थानीय नगरपालिका में शिकायत के लिए जा पहुंची, और नगर पालिका अधिकारी व अध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंप कर मोहल्ले ने अवैधानिक रूप से संचालित लाज को बंद करवाने हेतु एन ओ सी व गुमास्ता लायसेंस आदि दस्तावेज जांच करने की बात कही। इस बात को लेकर शिकायतकर्ता स्वीटी शर्मा द्वारा लाज संचालक के ऊपर विभिन्न आरोप लगाते हुए बताया कि इस प्रकार से मोहल्ले के बीचों बीच हो रहे लाज के संचालन से आसपास का माहौल खराब हो रहा है और घरों के आसपास शराब की खाली बोतलें फेंकी जाती है व महिलाओं से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है, तथा बाहर से आने जाने वालों के द्वारा घर के पास वाहन खड़ा किया जाता है जिसे मना किये जाने पर विवाद की स्थिति निर्मित होती है। तथा दूसरे स्टेट की गाड़ियां वहां आकर रुकती है जिससे कभी भी आपराधिक घटना की आशंका बनी रहती है। महिलाओं ने इस बात की शिकायत नगरपालिका के अलावा स्थानीय आरक्षी केंद्र व कलेक्टर बिलासपुर से भी करने की जानकारी दी। उक्त लाज संचालन के विरोध में आवेदन सौंपने नगरपालिका पहुंची महिलाओं में गीता चित्रकार, मथुरा आर्मो, रामादेवी शर्मा, चंचल मिश्रा, स्वीटी शर्मा, शशी राजपूत, श्रद्धा मिश्रा, प्रीति शर्मा, सुरेखा चित्रकार आदि शामिल थीं।
Live Cricket Info