CG news:–सीमांकन रिपोर्ट में गड़बड़ी के आरोप में पटवारी हुआ निलंबित

Bilaspur बिलासपुर। सीमांकन रिपोर्ट में गड़बड़ी करने वाले पटवारी को निलंबित किया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कोटा एसडीएम ने यह कार्यवाही की है। मामला बेलगहना तहसील का है।

रामनरेश बागड़ी पटवारी के उक्तानुसार उनके कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रतिकूल पाये जाने से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

इसके अलावा मुख्यालय तहसील कार्यालय बेलगहना जिला बिलासपुर (छ०ग०) निर्धारित किया जाता है। अमित पाण्डेय पटवारी (पटवारी हल्का नं. 43 सोनसाय नवागाँव ) तहसील बेलगहना को पटवारी हल्का नम्बर 03 ग्राम डाड़बछाली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत रामनरेश बागड़ी, पटवारी के विरूद्ध विभागीय जांच भी संस्थित किया गया है तथा जांच अधिकारी अभिषेक राठौर, तहसीलदार बेलगहना जिला बिलासपुर को नियुक्त किया जाता है।
Live Cricket Info