
Ambikapur News:– लुण्ड्रा विधायक प्रमोद मिंज की तबीयत बीती रात से ठीक नहीं थी। पेट में दर्द की समस्या बढ़ने पर बुधवार सुबह उन्हें अंबिकापुर के निजी विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार किया गया।
Ambikapur अंबिकापुर।
लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद (प्रबोध) मिंज की सेहत मंगलवार देर रात अचानक खराब हो गई। घर पर रहते हुए उन्हें तेज पेट दर्द की शिकायत हुई। सुबह दर्द बढ़ने पर पहले डॉक्टरों की टीम को उनके आवास बुलाया गया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों की सलाह पर परिजनों ने उन्हें अंबिकापुर के निजी संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका परीक्षण शुरू किया गया।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए। वहीं सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन, एसपी राजेश अग्रवाल और युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर भी अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य जानकारी ली।
अस्पताल में डॉक्टरों ने ईसीजी सहित आवश्यक सभी टेस्ट किए। जांच में पाया गया कि पेट दर्द सामान्य था, जो गैस्ट्रिक की वजह से हुआ था। स्थिति सामान्य होने पर चिकित्सकों ने दवाइयाँ देकर आवश्यक परामर्श के साथ उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।
अस्पताल से बाहर निकलते हुए विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि “इन दिनों ठंड अधिक है। रात से ही पेट में तकलीफ थी, सुबह दर्द बढ़ गया। अस्पताल में ईसीजी और अन्य जांचें हुईं, जिनमें सिर्फ एसिडिटी की समस्या निकली। सभी रिपोर्ट सामान्य आने के बाद डॉक्टरों ने मुझे छुट्टी दे दी है।”


