

बिलासपुर। जमीन के टकराव ने एक और जान ले ली! कोटा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां चाचा ने अपने ही भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने जब इस गुत्थी को सुलझाया, तो सच्चाई सामने आकर चौंका देने वाली थी। क्या है पूरा मामला? गुमशुदगी की एक रिपोर्ट से शुरू हुई जांच ने पुलिस को 15 मार्च को ओमेक्स कोल वॉशरी के पास रेलवे लाइन किनारे एक अज्ञात शव तक पहुंचाया। पहचान हुई तो पता चला कि यह शव झारखंड के सुप्रीम कुमार (24) का था, जो 10 मार्च से लापता था।
ऐसे पकड़ा गया हत्यारा चाचा पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की तो परत-दर-परत सच्चाई खुलती चली गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड और साइबर टीम की मदद से आरोपी तक पहुंचा गया। पुलिस की टीम ने झारखंड में घेराबंदी कर मुकेश कुमार रवि (32) को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया—जमीन के विवाद में उसने अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। कैसे हुई हत्या? हत्या की साजिश बेहद खौफनाक थी! आरोपी ने पहले भतीजे को झांसे में लिया और फिर कोयले के भारी पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को रेलवे लाइन किनारे फेंककर फरार हो गया। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह ज्यादा दिन बच नहीं सका।
पुलिस की शानदार कार्रवाई इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में थाना प्रभारी सुमित कुमार धोत्रे के नेतृत्व में टीम ने कमाल कर दिखाया। उप निरीक्षक राज सिंह, एएसआई हेमंत पाटले, आरक्षक धर्मेंद्र साहू, महादेव कुजूर समेत पूरी टीम की मेहनत रंग लाई।