बिलासपुर जिले में पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम लमकेना, साजापाली, नेवरा, बुंदेला और भिल्मी में छापेमारी कर 146.65 लीटर महुआ शराब और 1645 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। हैरान करने वाली बात यह रही कि ग्राम लमकेना में शराब को गंदे नालों और बोरियों में छिपाकर रखा गया था, जिसे टीम ने बरामद कर नष्ट कर दिया।
9 ठिकानों पर छापा, 7 आरोपी गिरफ्तार
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और प्र. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में 9 स्थानों पर छापेमारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ग्राम नेवरा में राजेंद्र खांडेसे और बलिराम खांडे, ग्राम साजापाली में सुखसिंग धनवार समेत अन्य आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
तालाब किनारे, डबरी और घुरवा में छिपाई थी शराब!
वृत्त कोटा के आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में तालाब किनारे, डबरी और घुरवा में छिपाकर रखी गई कच्ची महुआ शराब को नष्ट किया गया। ग्राम लमकेना और भिल्मी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
सख्त निगरानी, चुनाव से पहले अवैध शराब पर नकेल
आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, छवि पटेल, नेतराम बंजारे, ऐश्वर्या मिंज समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन की यह चौकसी आगे भी जारी रहेगी।

