छत्तीसगढ़

कांग्रेस का ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदेशभर में पुतला दहन

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कथित विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस ने 1 मार्च को प्रदेशभर में ईडी का पुतला जलाकर विरोध जताया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर विपक्ष को दबाने का षड्यंत्र कर रही है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि आगामी 3 मार्च को दोपहर 12 बजे रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ईडी ने पार्टी के खर्चों और कार्यालय निर्माण से जुड़ी जानकारियां मांगी थीं, जो कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने कार्यालय में जाकर उपलब्ध कराईं। लेकिन ईडी ने उन्हें जबरन 9 घंटे तक बैठाए रखा। कांग्रेस का आरोप है कि यदि ईडी को राजनीतिक दलों के खर्चों की इतनी ही चिंता है, तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपये की लागत से बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की भी जांच करे।

 

कांग्रेस ने सवाल उठाया कि रायपुर में भाजपा का कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ जो मात्र 1 रुपये में आवंटित जमीन पर बना था, उसे व्यावसायिक परिसर में तब्दील कर दिया गया है, जिससे भाजपा हर साल करीब 1.5 करोड़ रुपये किराया वसूल रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि ईडी इसकी भी जांच करे।

  एक लाख रुपये का सोना चाँदी ले उड़े चोर, कोतवाली पुलिस ने एफ़आइआर तक दर्ज नहीं किया, चोरी की वारदात सीसीटीवी में क़ैद, थानेदार बोलें मेरा शक्ल देखा है क्या ?

 

प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत आज रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया में ईडी का पुतला जलाया गया।

 

3 मार्च को ईडी दफ्तर का घेराव

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 3 मार्च को दोपहर 12 बजे सुभाष स्टेडियम में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा और ईडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक यह विरोध जारी रहेगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button