रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्गम और संवेदनशील इलाके अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने इतिहास रच दिया है! माओवादी संगठन के सचिव नांम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया है। DRG की संयुक्त टीमों ने नक्सलियों पर कहर बनकर टूटते हुए 27 माओवादियों को ढेर कर दिया है। इस ऑपरेशन को बीते कई वर्षों की सबसे बड़ी मुठभेड़ माना जा रहा है।
माओवाद की कमर तोड़ने वाला ऑपरेशन!
इस सघन अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव से रवाना हुई DRG की टीमें शामिल थीं। इन टीमों ने उन खुफिया इनपुट्स पर काम किया, जिनमें नक्सलियों की केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो और माड़ डिवीजन के बड़े कैडरों की मौजूदगी की जानकारी थी।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से हथियारों का बड़ा ज़खीरा, विस्फोटक, माओवादी साहित्य और रोज़मर्रा के उपयोग की सामग्रियां जब्त की गई हैं।
शहादत ने बढ़ाया अभियान का मान
इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में जहां सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता पाई, वहीं DRG का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही कुछ अन्य जवान घायल भी हुए, जिन्हें तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
जंगल गूंज उठा गोलियों की तड़तड़ाहट से
घटना स्थल पर चली भीषण गोलीबारी में माओवादियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। जंगल में लहूलुहान पड़े शव और चारों ओर बिखरे हथियार इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सुरक्षाबलों ने किस हिम्मत और होशियारी से यह मोर्चा जीत लिया।
ऑपरेशन जारी, बड़े नामों के मारे जाने की संभावना
हालांकि अब तक मारे गए नक्सलियों की पहचान पूरी नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इनमें PLGA के कई वरिष्ठ माओवादी शामिल हैं। अभियान अभी थमा नहीं है। कॉम्बिंग ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है, ताकि बच निकलने की कोशिश कर रहे माओवादियों को पकड़ा जा सके।
अमित शाह बोले- नक्सल नेता बसवराजू समेत 27 माओवादियों की मुठभेड़ में मौत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादियों के ख़िलाफ़ एक ऑपरेशन की जानकारी दी है.
गृह मंत्री ने बताया है कि आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 27 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (सीपीआई-माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू भी शामिल हैं.
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि. आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मारा है, जिनमें सीपीआई–माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन के बैकबोन नंबाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू भी शामिल हैं.”
शाह ने लिखा, “नक्सलवाद के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में ऐसा पहली बार है कि हमारे बलों ने एक महासचिव स्तर के नेता को मारा है. मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ.”
इसके अलावा, अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
सरकार और आला अफसरों की कड़ी नजर
राज्य सरकार, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की नजर अबूझमाड़ की इस बड़ी कार्रवाई पर बनी हुई है। विस्तृत जानकारी और आधिकारिक बयान अभियान समाप्त होने के बाद जारी किए जाएंगे।
एक नजर में अबूझमाड़ मुठभेड़:
27 नक्सली ढेर
बड़ी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त
DRG का एक जवान शहीद
कुछ अन्य जवान घायल – खतरे से बाहर
ऑपरेशन अब भी जारी
वरिष्ठ माओवादियों के मारे जाने की संभावना
