

धमतरी। सीएमएचओ कार्यालय में तीन महिलाओं द्वारा एडवांस में अटेंडेंट लगाने के मामले में कलेक्टर ने एक जांच दल को भेजा था। लेकिन हैरानी की बात है कि दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय जांच दल की प्रमुख महिला अधिकारी ने सीएमएचओ कार्यालय के कर्मचारियों को ही खरीखोटी सुना दी। उनका कहना था कि सीएमएचओ कार्यालय में व्याप्त भर्राशाही की खबरें बाहर आने से विभाग की बदनामी हो रही है। उन्होंने कुछ कर्मचारियों को यह भी कहा कि जिस विभाग की कमाई खाते हो उसकी खबरों को मीडिया को मत बताओ।
प्रशासन क्यों है मेहरबान / ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर एडवांस साइन करके शासन को चुना लगाने वालों पर प्रशासन क्यों मेहरबान है। जबकि कलेक्टर ने ही सभी विभागों को कार्य में लापवाही बरतने की मनाही की है। और समय पर ईमानदी से कार्यालय में मौजूद रहने कहा गया है। दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर, खबर बाहर लाने वालों को निशाना बनाने की तैयारी सूत्रों के मुताबिक जांच करने पहुंची महिला अधिकारी ने सीएमएचओ कार्यालय के कर्मचारियों से एक गोपनीय चिट बनवाई है। उसमें खबर छापने के पीछे किन लोगों का हाथ हो सकता है इसकी जानकारी मांगी है ताला बंद कर रखा जाएगा रजिस्टर इधर कर्मचारियों के एडवांस अटेंडेंस मामले के सामने आने के बाद सीएमएचओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमएचओ ने एक मौखिक आदेश देकर उपस्थित पंजी को सुबह के 10.15 बजे के बाद तालाबंद कर रखने का फरमान सुनाया है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीएमएचओ कार्यालय की खबरों को बाहर आने से रोका जा सके।
सीएमएचओ कार्यालय में गुटबाजी बताया जाता है कि सीएमएचओ कार्यालय में रेगुलर और संविदा कर्मचारियों का एक अलग गुट बना हुआ है जो मिलजुलकर अपने गलत कामों को अंजाम दे रहे हैं। आने वाले दिनों में भर्ती में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के मामलों का खुलासा होने की बात कही जा रही है। विधायक ने दी चेतावनी धमतरी के कांग्रेसी विधायक ने भी सीएमएचओ डॉ कौशिक को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कर्मचारियों की मनमानी पर सीएमएचओ को चेतावनी दी है। जिसके बाद सीएमएचओ ने विधायक साहू से मिलकर अपनी सफाई दी है। विधायक ओमकार साहू ने सीएमएचओ कार्यालय में चल रही गड़बड़ी पर जानकारी मांगी है और उसे विधानसभा में उठाने की बात कही है।


