अम्बिकापुर । जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बुधवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन में 198 मशीनें नगर पालिका निगम अम्बिकापुर, 21 मशीनें नगर पंचायत लखनपुर एवं 21 मशीनें नगर पंचायत सीतापुर हेतु निकायवार आबंटित किया गया।
इसके पश्चात द्वितीय रेंडमाइजेशन के दौरान मशीनों को मतदान केन्द्रवार आबंटित किया गया। आबंटित मशीनों में से नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के 198 मशीनों में से 143 मतदान केंद्र हेतु एवं 55 मशीनें आरक्षित रखीं गई हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत लखनपुर में 21 मशीनों में से 15 मतदान केंद्र एवं 6 आरक्षित रखीं गई हैं तथा नगर पंचायत सीतापुर में 21 मशीनों में से 15 मतदान केंद्र एवं 6 आरक्षित रखीं गई हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक द्वारा कलेक्टरेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया।

