
लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा
विधानसभा – पामगढ़ विधानसभा
बहुजन समाज पार्टी
लोकसभा प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया का पामगढ़ विधानसभा में जोरदार स्वागत
वोट भी देंगे- नोट भी देंगे, हाथी छाप को चुनकर देंगे”
लोकसभा प्रत्याशी को राशि देकर सहयोग किया गया…
जांजगीर चांपा। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा के विधानसभा पामगढ़ में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तैयरी हेतु विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रखा गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में।

*मान. मनीष आनंद (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा), *मान. इंदु बंजारे जी (पूर्व विधायक व जोन प्रभारी), कार्यक्रम में – डॉ रोहित डहरिया (लोकसभा प्रत्याशी जांजगीर-चाम्पा एवं जिलाध्यक्ष बसपा)* मान. संतोष यादव (जोन प्रभारी बसपा) मान कमला प्रसाद खुटे ,मान मुकेश रात्रे (जिला प्रभारी), मान किरण कुमार बर्मन , मान पुष्पा उमेश प्रधान , मान महेश कश्यप (विधानसभा प्रभारी), मान लक्ष्मी प्रसाद महेश (विधानसभा प्रभारी), मान शत्रुहन नेताम (विधानसभा अध्यक्ष), फनीराम दिनकर ,अमित खुटे ,अनिल बंजारे ,अनिल ज्योति ,दिनेश रमन,विनोद केरा,जीतेन्द्र बर्मन, द्वारिका कुर्रे जी, दुर्गेश रात्रे , सिद्धार्थ कमल , बाला , रोहित रतनाकर , श्रीराम लहरे, जीवन तेंद्र, रंजीत कुर्रे, नरेश , अशोक दाहिरे,व कार्यक्रम में समस्त विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, पोलिंग कमेटी, व वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Live Cricket Info