छत्तीसगढ़दुर्गदेशबड़ी ख़बर

CG:News:– सबले बड़े गुंडा एसपी बन गे हे, रिपोर्ट करे बर धमकात हे, MLA ने कहा-पुलिस विभाग से माफी मांगे पूर्व सीएम,देखे video..

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने दुर्ग एसपी को कहा “गुंडा”, “भूपेश जी तत्काल दुर्ग के काबिल एसपी से माफी मांगिए” –

दुर्ग ।भिलाई नगर, 24 अगस्त।‌ शनिवार को दुर्ग में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग एसपी के लिए गुंडा शब्द का प्रयोग करने पर पूरा पुलिस महकमा हतप्रभ हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस के जिम्मेदार अफसर के लिए ऐसे अपशब्द का प्रयोग करने पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को तत्काल दुर्ग एसपी से माफी मांगने की मांग की है।

रिकेश सेन विधायक


श्री सेन ने अपने बयान में कहा कि भूपेशजी, आपने दुर्ग जिले के एसपी को गुंडा कहा है, आपको तो बड़ा तकलीफ होता होगा क्योंकि आपके कांग्रेस के कार्यकर्ता जिस प्रकार से वैशाली नगर विधानसभा और पूरे दुर्ग जिले में सट्टा चला रहे थे, अवैध कबाड़ी का काम कर रहे थे, जिसे रोकने का काम दुर्ग जिले के एसपी ने किया है। आप मुझे पूरे जिले में एक भी जगह बता दीजिये जहां पर सट्टा चलता हो, एक भी जगह मुझे बता दीजिए जहां पर कबाड़ी का अवैध व्यापार चल रहा हो, एक भी जगह ऐसी बता दीजिये जहां पर न्यूसेंस हुआ हो। आपको मैं बता देना चाहता हूं भूपेश बघेल जी, आपने पुलिस विभाग का मनोबल गिराने का काम किया है, आपने कहीं‌ न कहीं पुलिस कर्मचारी, जो रात दिन हम सबकी सुरक्षा में लगे रहते हैं, दुर्ग जिले की पब्लिक जो चैन की नींद सोती है, उसमें अगर किसी को सबसे बड़ा श्रेय जाता है तो वह पुलिस विभाग को, जो हमेशा तैनात रहते हैं। आपको पुलिस विभाग से माफी मांगना चाहिए और आपके समय में जो अत्याचार होता था वह सबने देखा हुआ है। आपको चलाने के लिए अफसरशाही तैयार रहते थे, रिमोट कंट्रोल जो है अफसरों के पास था

  01 अप्रैल 2025 से मनरेगा श्रमिकों को मिलेंगे प्रति दिवस 261.00 रूपये की मजदूरी
पूर्व CM भूपेश बघेल

वो नाम भी बता देता हूं सौम्या चौरसिया। और ऐसे कितने ही पुलिस अफसर हैं जो आपके शासनकाल में आउट आफ वे जाकर छत्तीसगढ़ में गुंडागर्दी करने का काम किए हैं। आपको ऐसे काबिल अफसर जो दुर्ग जिले में तैनात हैं एसपी साहब, उनसे तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button