INDIAखेल खिलाड़ीछत्तीसगढ़नियुक्तिबिलासपुरब्रेकिंगहाथी समस्या
7 निरीक्षकों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश

बिलासपुर । बिलासपुर एसपी ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किए है। सिविल लाइन प्रदीप आर्या के बस्तर तबादले के बाद खाली हुए सिविल लाइन में कोतवाली टीआई एसआर साहू को भेजा गया है। सरकंडा टीआई तोप सिंह के लाईन अटैच होने के बाद खाली हुए सरकंडा थाना में सीपत टीआई निलेश पाण्डेय को भेजा गया है।
सिरगिट्टी टीआई विजय चौधरी को एसीसीयू प्रभारी बनाया गया है। पिछले माह लाईन अटैच हुए रतनपुर टीआई रजनीश सिंह को सिरगिट्टी टीआई बनाया गया है। गोपाल सतपथी को सीपत टीआई बनाया गया है। उमेश साहू को यातायात भेजा गया है।
देखें लिस्ट…
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info