Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur news:– नाबालिक बच्ची से आरोपी ने किया लव जेहाद,रेप के केस के आरोपी की गिरफ्तारी पर दबाव बनाने आरोपी ने लॉकअप में खाया ढक्कन

Bilaspur news:– 14 वर्षीया नाबालिग से आरोपी हार्दिक खान ने लव जेहाद को अंजाम देते हुए बलपूर्वक तीन बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग की मां ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई है। आरोपी की गिरफ्तारी होने पर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आरोपी ने पानी के बोतल का ढक्कन खा लिया। हालांकि अस्पताल ले जाने पर उसकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर पाई गई। आरोपी को पुलिस न्यायिक रिमांड में करने वाली हैं।

Bilaspur बिलासपुर l न्यायधानी बिलासपुर में लव जेहाद का मामला सामने आया है। आरोपी हार्दिक खान ने 14 वर्षीया नाबालिक बच्ची से लव जेहाद को अंजाम दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वही गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए लॉकअप में पानी के बोतल का ढक्कन खा लिया। जिस पर पुलिस तत्काल उसे अस्पताल लेकर गई। हालांकि आरोपी खतरे से बाहर है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का
है।

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने
वाली महिला का विवाह वर्ष 2007 में हुआ था। शादी के बाद उसकी दो लड़कियां हुई। 4 साल पहले पतिपत्नी का तलाक हो गया। दोनों पतिपत्नी तलाक के बाद अलग रहते हैं और महिला की दोनों बेटियां अपनी नानी के घर यानि महिला की मां के घर पर रहते है। साल भर पहले महिला ने दूसरी शादी कर ली है। दूसरी शादी से भी उसे एक लड़की हुई।
महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह किसी काम से उड़ीसा गई हुई थी। उसकी 14 वर्षीया बेटी अपनी नानी याने कि महिला के मां के घर में थी। नाबालिक ने सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी है और घर में रहती है। मां के उड़ीसा जाने के दौरान नानी के घर में थी। नाबालिक की नानी जहां नौकरी करती है वही तोरवा थाना क्षेत्र के बूटापारा निवासी हार्दिक खान उम्र 21 वर्ष ड्राइवर की नौकरी करता है। एक ही जगह काम करने के चलते नाबालिक की नानी के घर आरोपी हार्दिक खान का आना जाना था। इसकी वजह से नाबालिक और उसकी मां से भी हार्दिक खान की पहचान थी।

7 अप्रैल 2025 को हार्दिक खान कार से नाबालिक के नानी के घर गया। इस वक्त नाबालिक घर में अकेली थी। हार्दिक खान ने नाबालिग को अकेली पाकर मैं कुंवारा हूं, तुम्हें बहुत पसंद करता हूं तुम बहुत अच्छी हो करते हुए जबरदस्ती रेप किया। इसके बाद 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को भी नाबालिक की नानी के घर पहुंच कर उसे अकेला पाकर शादी का झांसा देते हुए रेप किया। कल 10 अप्रैल को नाबालिक की मां उड़ीसा से घर आई तो नाबालिक ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद मां ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

  BREAKING NEWS:रायपुर में प्रेमी ने तोड़ा दम, उधर गांव में प्रेमिका झूली फंदे पर…

आरोपी ने थाने में खाया ढक्कन:–

नाबालिग के साथ रेप की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी हार्दिक खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लॉकअप में रखा गया था। रात को उसे खाना खाने के बाद पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल में पानी दिया गया। तब आरोपी हार्दिक खान ने पानी के बोटल का ढक्कन ही पानी के साथ निगल लिया। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने जब देखा तो तत्काल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई। फिर भी एहतियातन आरोपी को सिम्स लाया गया।

गिरफ्तारी से बचने दबाव बनाने किया ढोंग, खुली पोल:–

मामले की जानकारी लगते ही देर रात ही एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल,अर्चना झा सीएसपी निमितेश सिंह, टीआई रजनेश सिंह सिम्स पहुंच गए। यहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत आरोपी का सामान्य होना और कोई भी तकलीफ नहीं होना बताया। पर आरोपी गंभीर होने की नौटंकी करता रहा। आरोपी के परिजन भी सूचना मिलने पर सिम्स पहुंच गए। डॉक्टरों द्वारा लगातार आरोपी के कुछ नहीं होने की बात कही जाती रही पर आरोपी गंभीर तकलीफ होने की बात कह नौटंकी करता रहा।

आरोपी की हरकतों को देखते हुए पुलिस ने उसे छोड़ देने का झांसा दिया। पुलिस के झांसे में आकर आरोपी तत्काल ठीक हो गया और आराम से घर चले जाने की बात कहने लगा। इसे देखकर उसके परिजन भी उसके कृत्य को नौटंकी बता वापस लौट गए। हालांकि पुलिस के अधिकारी परेशान होते रहे और सुबह तक अस्पताल मे जमे रहे। डॉक्टरों द्वारा डिस्चार्ज करने के बाद आज आरोपी को अदालत में न्यायिक रिमांड में पेश किया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button