
CG:– विधायक प्रतिनिधि और शिक्षिका राजस्व विभाग के लिपिक के सरकारी क्वार्टर में आपत्तिजनक अवस्था में मिले। शिक्षिका के पति और विधायक प्रतिनिधि की पत्नी ने मौके पर पहुंच कर दोनों को रंगे हाथों पकड़ कर जमकर खातिरदारी की।
Mohla– Manpur मोहला– मानपुर। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में शिक्षिका और विधायक के अफेयर का मामला सामने आया है। दोनों को राजस्व विभाग के क्लर्क के सरकारी क्वार्टर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। शिक्षिका के पति और कांग्रेस नेता की पत्नी ने ही मौके पर पहुंचकर खुलासा किया है।
कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि और एक शिक्षिका का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि व्यवसायी भी हैं, वही शिक्षिका सरकारी स्कूल में मानपुर ब्लॉक में पदस्थ हैं। उनके पति राजनांदगांव में रहते हैं। कांग्रेस नेता और शिक्षिका मानपुर तहसील में कार्यरत लिपिक रेशम टेमरे के सरकारी क्वार्टर में अक्सर मिलते थे।
पिछले कई महीनों से उक्त बाबू के घर में आकर कांग्रेस नेता और शिक्षिका रासलीला रचाते थे। विधायक प्रतिनिधि और शिक्षिका के इस तरह आकर आपत्तिजनक ढंग से रहने से आसपास के लोग परेशान थे। वहां के लोगों के अनुसार बाबू का मकान अय्याशी का अड्डा बन गया था।
सोमवार की दोपहर शिक्षिका और कांग्रेस नेता क्लर्क रेशम टेमरे के सरकारी निवास में मिल रहे थे। इस दौरान किसी ने फोन पर शिक्षिका के राजनांदगांव में रहने वाले पति और कांग्रेस नेता की पत्नी को इसकी जानकारी दे दी। दोनों सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे। यहां कांग्रेस नेता शिक्षिका आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। झगड़े की आवाज सुन स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। यहां शिक्षिका और कांग्रेस नेता के करतूतों को जानकर गुस्साए लोगों ने दोनों की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार बाबू का घर पिछले कई महीने से अय्याशी का अड्डा बन गया था। पूर्व में भी शिक्षिका और विधायक प्रतिनिधि वहां आते थे। वहीं इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मीडिया को कहा कि मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है, वस्तु स्थिति की जानकारी जुटाना के बाद विधायक प्रतिनिधि को आवश्यकता पड़ी तो पार्टी से निष्कासित भी किया जाएगा।
वहीं एसडीएम अमित नाथ योगी ने मीडिया को बताया कि लिपिक रेशम टेमरे के घर में इस तरह के कृत्य की जानकारी नहीं मिली है। इसकी जानकारी जुटाकर बाबू के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info