
कोटा देवहरियापारा तालाब कोटा में भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह के मुख्यातिथ्य में बहुसंख्य महिलाओं ने बड़े धूमधाम से बाजे गाजे एवं भोजली गीतों के साथ पूजा अर्चन कर मंत्रों के साथ पूरे विधिविधान से भोजली विसर्जित कर सभी क्षत्रवसियो एवं प्रदेशवसियो के उतम स्वास्थ्य की कामना की गई ,साथ ही जनसम्याओं को सुनकर आवेदन ले उस पर त्वरित संज्ञान लिया जायेगा इस के लिए आश्वित किया गया , इस अवसर पर वार्ड पार्षद अमरसाहू , महामंत्री सुलेशपांडे , विकास सिंग ,डॉ फेकु साहू, संदीप पाठक ,गोविंदसाहू,दीपक कु गुप्ता,मुरारी लाल साहू,श्रीमती मिथलेश दुबे, श्रीमती उतरा साहू,, मेनका दुबे,, मंजु दुबे एवं वार्ड नम्बर 4 की समस्त महिलायें एवं मोहलावासी उपस्थित रहे ।।

Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info



