छत्तीसगढ़

जिले में धान खरीदी में भारी भ्रष्टाचार, किसानों का हो रहा है शोषण,देख लेनदेन का video 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कहीं प्रत्येक तौल में दो से ढाई किलो धान अधिक लिया जा रहा है तो कहीं धान खरीदने के एवज में पैसों की की जा रही है वसूली,

 

आज खरीदी केंद्र प्रभारी ने धान खरीदने के नाम पर किसान से लिया चार हजार की रिश्वत,

 

जिम्मेदार अधिकारी संदेहास्पद रूप से अपने कर्तव्यों से रहते हैं नदारत, 

 

खरीदी केंद्रों में अराजकता का माहौल

 

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम गतौरा में समिति के दो कर्मचारियों का समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के एवज में किसान से चार हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है। साेशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया है। उपायुक्त सहकारिता ने वीडियो सामने के बाद बारदाना प्रभारी और समिति प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके लिए तीन दिनों की मोहलत दी है।

 

 

बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र गतोरा में एक किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदने का वीडियो प्रकाश में आया है। जिसके आधार पर उपायुक्त सहकारिता ने केंद्र के बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है। किसान ने 4 हजार रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया है।

 

उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय ने नोटिस में लिखा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के द्वारा बताया गया है कि धान उपार्जन केन्द्र गतौरा तहसील मस्तूरी के प्राप्त शिकायत के संबंध में तहसीलदार मस्तूरी से जांच कराई गई। तहसीलदार मस्तूरी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया कि शिकायतकर्ता हर प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व.तुलसाराम निवासी गतौरा के अनुसार धान मण्डी में उपस्थित पंचनामा में राजेंद्र राठौर ने कहा कि धान की क्वालिटी सही नहीं है। इसलिए 4000 रूपये देने पर रसीद कटेगा। फिर शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया। शिकायतकर्ता द्वारा बनाये गये वीडियो में पैसा लेते हुए दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में धान खरीदी केन्द्र गतौरा के खरीदी प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार के माध्यम से वीडियो का पुष्टि कराया गया। केन्द्र प्रभारी द्वारा वीडियो में पैसा लेते हुए लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर प्राधिकृत के होने की पुष्टि की गई। तहसीलदार मस्तूरी के जांच प्रतिवेदन अनुसार वीडियो में लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत द्वारा पैसे लेने की शिकायत सही पाई गई।

  CG :- News सरकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां, सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी, निजी वाहनों को बनाया कमाई का जरिया

तहसीलदार मस्तूरी के प्रतिवेदन के आधार पर लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत गतौरा के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रेषित किया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button