IAS/IPSTransferछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहर

बल दिवस पर महामाया संस्कृत विद्यालय में बच्चों की रचनात्मक प्रदर्शनी, गुपचुप–चाट से लेकर विज्ञान मॉडल तक लगे आकर्षक स्टॉल

बिलासपुर :–महामाया संस्कृत विद्यालय में मनाया गया बल दिवस इस बार बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह का जीवंत उदाहरण बना। सुबह से ही स्कूल परिसर में चहलपहल थी। छात्रछात्राओं ने मिलकर तरहतरह के स्टॉल लगाए थेकहीं बच्चों के बनाए गुपचुप और चाट का स्वाद, तो कहीं समोसा और चना का देसी जायकाहर स्टॉल पर बच्चों की मेहनत और उत्सुकता साफ झलक रही थी।

इन्हीं स्वादिष्ट फूड स्टॉलों के साथसाथ कला, क्राफ्ट और विज्ञान मॉडल वाले स्टॉल भी आकर्षण का बड़ा केंद्र बने।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी दौरान कार्यक्रम में पहुंचे महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, मैनेजिंग ट्रस्टी अरूण शर्मा, और विद्यालय प्रभारी संतोष शुक्ला ने हर स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा तैयार फूड स्टॉलों से खरीदारी कर उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
छात्रों में उत्साह इतना था कि हर बच्चा अपने स्टॉल के सामने गर्व से खड़ा होकर अपनी मेहनत दिखा रहा था।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों की पहल, प्रस्तुतियों और अनुशासन की सराहना की। सभी ने माना कि ऐसे आयोजन बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और व्यवहारिक सीख को मजबूत करने का बेहतरीन अवसर होते हैं।

  झारखंड के 6210 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी केस में कोलकाता का उद्योगपति गिरफ्तार,

पूरा परिसर बच्चों की आवाज़ों,अभिभावकों की उपस्थिति और ट्रस्ट पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से दिनभर जीवंत बना रहा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button