अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

C.G. News:– पूर्व कर्मचारी ने ही साथियों के साथ मिलकर व्यापारी से लूट की बनाई थी योजना,शहंशाहे छत्तीसगढ़ लिखी गाड़ी में व्यापारी को चाकू मार लूट की घटना कारित करने वाले 9 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

C.G. Bilaspur News:– व्यापारी को चाकू मार कर लूट की कोशिश की घटना को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने घटना के 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया हैं। व्यापारी के पूर्व कर्मचारियों ने ही दुकान बंद कर वापस लौटते समय दिन भर की बिक्री की रकम लूटने की योजना बनाई थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bilaspur बिलासपुर। दुकान बंद कर बीती रात वापस लौट रहे व्यापारी को लूटने के नियत से हमला कर चाकू मारने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात व्यापारी दुकान बंद कर वसूली करने जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने उनसे बैग लूटने की कोशिश की। पर असफल रहने पर व्यापारी के पेट में चाकू मार दिया। पुलिस ने 8 घंटे के भीतर मास्टर माइंड समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

चकरभाठा निवासी योगेश पंजवानी पिता परशुराम पंजवानी 29 साल की व्यापार विहार में त्रिवेणी भवन के पास दुकान है। योगेश ट्रेडिंग के नाम से संचालित दुकान में पापड़ पास्ता का कारोबार व्यापारी करते हैं। उनकी दुकान में विद्यानगर निवासी वेद प्रकाश जांगड़े वी छोटे भाई मोहित जांगड़े काम करते हैं। रोज की तरह शनिवार की रात 8:30 बजे दुकान बंद करने के बाद योगेश पंजवानी अपने दोनों कर्मचारी भाइयों को बाइक में बैठाकर नड्डा व पापड़ की वसूली करने से शनिचरी बाजार गए थे। रात करीब 9:00 बजे वसूली करने के बाद वापस आ रहे थे। श्रीकांत वर्मा मार्ग में कुंदन पैलेस के पास पहुंचे थे कि दो बाइक में सवार तीन लोग आए दिन में एक जगह अपने मुंह में रुमाल बांध रखा था। युवकों ने पीछे से व्यापारी की बाइक में टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया। टक्कर लगने से व्यापारी और उनके कर्मचारी सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद रुमाल बांधे युवक ने नीचे उतर कर जमीन पर गिरे व्यापारी से रुपयों का बैग लूटने की कोशिश की। पर व्यापारी ने कसकर बैग पकड़ लिया। इसके बाद व्यापारी को बदमाश ने पेट,पीठ, नाभी में चाकू मार दिया। जिससे व्यापारी की पेट की अंतडियां बाहर आ गई। व्यापारी के कर्मचारियों के द्वारा शोर मचाए जाने पर नकाबपोश युवक साथियों के साथ बाइक में बैठकर व्यापार विहार की ओर भाग निकले।

शोर मचाते हुए व्यापारी के दोनों कर्मचारियों ने वहां से गुजर रहे एक प्रशासनिक अधिकारी को इसकी जानकारी दी। तब प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खून से लथपथ व्यापारी को लोगों ने राहगीरों की मदद से सिम्स अस्पताल पहुंचाया।

  भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम), बिलासपुर (छ.ग.) के 1993 बैच के पूर्व छात्रों का 31 वर्षों बाद भव्य "पुनर्मिलन समारोह"

घटना की जानकारी लगते ही एसपी रजनेश सिंह,एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, सीएसपी निमीतेश सिंह, टीआई प्रदीप आर्या मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घायल व्यापारी से भी सिम्स में जाकर मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम के सदस्यों के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। सीएसपी निमितेश सिंह को एसपी ने अपने सुपरविजन में जांच करवा आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने 150 कैमरों को चंद घंटों में ही खंगाल डाला।

फुटेज में एक आरोपी के वाहन में शहंशाहे छत्तीसगढ़ लिखा हुआ था। सुराग मिलने पर पुलिस टीम ने शहर के अलग-अलग स्थान पर छापेमारी कर एक संदेही मोहम्मद सैयद अहमद को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि योगेश पंजवानी के बारे में उन्हें जानकारी थी कि रोजाना दुकान बंद करने के बाद बिक्री की रकम 1 से 2 लाख रुपए लेकर योगेश पंजवानी या उसके पिता परसराम पंजवानी प्रतिदिन आज से 9:00 बजे के बीच घर जाते हैं। यह जानकारी उन्हें दुकान में पूर्व में काम करने वाले हंसराज राय के द्वारा दीगई थी। इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ रेकी कर लूट की योजना बनाई और कुंदन पैलेस के पास घटना अंजाम दिया। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 8 नग मोबाइल, दो नग मोटरसाइकिल, एक नग बटनदार चाकू बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:–

1 जैदुल हक पिता फैजुल हक उम्र 19 साल निवासी तालापारा मरार गली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0)

2 सैयद साद अली पिता सैयद शाहिद अली उम्र 20 साल निवासी तालापारा थाना सि0ला0

3 वेद प्रसाद जांगडे पिता संतोष जांगडे उम्र 119 साल निवासी ग्राम नवीन चमारी थाना जिला मुगेली (छ0ग0)

4 हंसराज राय पिता गोवर्धन राय उम्र 19 साल निवासी ग्राम नवीन चमारी थाना जिला मुगेली

5 आदिल खान पिता स्व0 रहीम खान उम्र 25 साल निवासी विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपर

6 सैयद अहमद रजा पिता सैयद अमीर अली उम्र 19 साल निवासी तालापारा ख्वाजा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0)

7 पी प्रशांत राव उर्फ आर्यन पिता सोमेश्वर राव उम्र 20 साल निवासी रेल्वे कॉलोनी बंग्लोयाड थाना तारबहार जिला बिलासपुर (छ0ग0)

एवं विधि से संघर्षरत दो बालक

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button