मनोरंजन

इस दवा से करण जौहर ने 4 महीने में कम कर लिया 17 KG वजन? खानपान और योगा पर कही ये बातइस दवा से करण जौहर ने 4 महीने में कम कर लिया 17 KG वजन? खानपान और योगा पर कही ये बात

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर लंबे समय से अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. करण जौहर ने अचानक से अपना कई किलो वजन घटा लिया है और वो अब पहले से भी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने पर अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 52 साल की उम्र में भी करण जौहर 32 साल के शख्स की तरह लग रहे हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है.

करण जौहर 50 की उम्र को पार कर चुके हैं, हालांकि इस उम्र में भी वो जवां बने हुए है. उन्होंने खुद अपनी जवानी का राज खोला है. करण ने 52 साल की उम्र में अपना 17 किलो तक वजन सिर्फ चार महीने में घटा लिया है. फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने हेल्दी डाइट, योगा और वर्कआउट के जरिए फिटनेस हासिल की है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

करण ने कैसे घटाया 17 किलो वजन?

करण जौहर ने अपने वजन घटाने की जर्नी को लेकर IIFA 2025 के दौरान खुलासा किया. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे IIFA 2025 के लिए जयपुर पहुंचें. करण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान उन्होंने ग्रीन कारपेट पर मीडिया से बात करते हुए अपने ट्रांसफर्मेशन को लेकर कहा, ‘सही खानपान, योगा, स्वस्थ रहना और बेहतर दिखने के लिए सबसे अच्छा प्रयास करना ये ही सब है. मैंने इसी के जरिए खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया है’. वहीं जब उनसे एक रिपोर्टर ने उनके डेली रूटीन के बारे में पूछा तो करण ने कहा, ‘यदि में रूटीन बता दूंगा तो अपना सीक्रेट बता दूंगा’.

  हनी सिंह से बने माहिर… पहचान छिपाते-छिपाते ‘भयानक इश्क’ में पड़ गए ‘मैनिएक’ सिंगर, खुद कबूली ये बात

 

करण पर लगे थे ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने के आरोप

करण जौहर पर ओजेम्पिक (वजन घटाने की दवाई) का इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे. 2024 में नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलेस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने ओजेम्पिक जैसी दवा का जिक्र किया था. इसके बाद लोगों ने करण जौहर पर आरोप लगाए थे. लोगों का मानना था कि करण ने भी वजन घटाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया है. लेकिन अब करण ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और बताया कि उन्होंने अपना वजन हेल्दी डाइट और अच्छे रूटीन के जरिए कम किया है.

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button