ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

रतनपुर में पहली बार पकड़ा गया एमडीएमए ड्रग्स का जखीरा! चार तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से बिलासपुर तक फैला था नेटवर्क

In a landmark operation, Ratanpur Police—under the supervision of Bilaspur SSP Rajnesh Singh—have made their first-ever seizure of the banned narcotic MDMA in the region. Four interstate drug peddlers were arrested with illegal substances, marking a significant breakthrough in the district’s fight against narcotics.

बिलासपुर/रतनपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पहली बार रतनपुर पुलिस ने एमडीएमए जैसे खतरनाक मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए चार तस्करों को धर दबोचा है, जो दिल्ली से नशे का नेटवर्क छत्तीसगढ़ में फैलाने की तैयारी में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 60,000 रुपये कीमत का एमडीएमए ड्रग्स, छह मोबाइल फोन और एक सफेद बलेनो कार जब्त की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुखबिर की सूचना पर टोल प्लाजा पर बिछा पुलिसिया जाल

दिनांक 16 मई को रतनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बलेनो कार (CG 04 VU 1675) कोरबा की ओर से रही है, जिसमें नशीला पदार्थ छुपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और एक टीम गठित कर लिम्हा टोल प्लाजा पर दबिश दी गई।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका और जब तलाशी ली गई तो कार में बैठे चार व्यक्तियों के कब्जे से सफेद पारदर्शी पन्नी और तीन प्लास्टिक कैप्सूल में भरा एमडीएमए जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसका वजन 6 ग्राम पाया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये आंकी गई है।

  नकाबपोश युवकों ने मचाया मोहल्ले में तांडव, पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट,टीआई को एसपी ने किया निलंबित

दिल्ली से लेकर बिलासपुर तक फैला है नशे का जाल

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. नीतेश शर्मा (35) – निवासी जयरामनगर, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर
  2. शुभम दत्त बाल्मिकी (27) – निवासी द्वारका सेक्टर 21, दक्षिण पश्चिम दिल्ली
  3. सुमित कुमार जाटव (29) – निवासी रोहिणी सेक्टर 24, दिल्ली
  4. राजू सिंह (32) – निवासी अज्ञेयनगर, थाना तारबाहर, बिलासपुर

इनमें से दो आरोपी दिल्ली से हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नशे का यह नेटवर्क दिल्ली से सीधे छत्तीसगढ़ तक फैलाया जा रहा था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित सप्लायर्स की जानकारी जुटाने में लगी है।

NDPS एक्ट के तहत कसा शिकंजा, भेजे गए जेल

चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक नरेश पोर्ते और राजेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।

पहली बार रतनपुर में एमडीएमए की बरामदगी, पुलिस सतर्क

रतनपुर थाना क्षेत्र में यह पहली बार है जब एमडीएमए जैसा खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ पकड़ा गया है। एमडीएमए एक ऐसा सिंथेटिक ड्रग है जो युवाओं को सबसे तेजी से नशे की गिरफ्त में लेता है। पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब छोटे शहर भी नशे के सौदागरों के रडार पर हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button