Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररतनपुर

अटल की दादागिरी नही चलेगी की नारों के साथ हुआ विधायक का पुतला दहन

संजय सोनी
रतनपुर– बीते चुनाव में कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने दादागिरी करके पूरे कोटा विधानसभा क्षेत्र में नाकाबिल लोंगो को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस की लुटिया डूबा दी, चुनाव में हुई किरकिरी हार से बौखलाए कांग्रेस नेताओ ने आज महामाया चौक में अपने विधायक का पुतला दहन कर उनके विरोध में जमकर नारे बाजी की,


उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर महामाया चौक में कांग्रेस के तत्कालिन ब्लाक अध्यक्ष रमेश सुर्य के नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया,वही नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला चौक में रखकर “अटल की दादागिरी नही चलेगी, कोटा बचाओ विधायक हटाओ के जमकर नारे लगाते रहे, सम्पन्न निकाय चुनाव सहित जिला व जनपद के भी चुनाव में कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने का पूरा श्रेय कोटा विधायक को देते हुए रमेश सूर्या ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र के निष्ठावान कांग्रेस जनों का घोर अपमान किया है दमदार प्रत्याशियों को टिकिट ना देकर छजकाँ से आये लोंगो को प्रत्याशी बनाकर पार्टी को गर्त में डाल दिया,बीते लोकसभा चुनाव में भी अटल श्रीवास्तव ने देवेंद्र यादव के खिलाफ अपने खासमखास रहे सुदीप श्रीवास्तव को निर्दलीय चुनाव लड़वाकर कांग्रेस को हराने में सहयोग किया था,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  आश्रम शाला के 23 बच्चे हुए बीमार: झाड़-फूंका के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती


महिला कार्यकर्ताओ ने उतारी चप्पल


गुस्साए महिलाओं ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के पुतले को बीच चौक में चप्पल उतारकर पीटा और कांग्रेस बचाओ विधायक हटाओ के जमकर नारे लगाए,
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष रमेश सूर्या, जमुना माथुर,कमल सोंनी,मोहर खान, भान सिंह जगत,रामशरण कौशिक,दिलशाद मिर्जा,इशहाक खान,राजेश यादव,वंश ताम्रकार,जतिन मिश्रा,शैल जायसवाल, आरती योगेश वैष्णव,सुशीला सूर्य,मोंगरा,शिवकुमारी,विजय बढाई, मोंगरा,सहित अनेक कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही,

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button