Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बर

Janjgir news:–निर्माणाधीन मकान के मामले में हॉस्पिटल में भिड़े डॉक्टर और दूसरा पक्ष, पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप,देखें मारपीट का वायरल वीडियो

Janjgir news:– अवैध निर्माण की शिकायत करने पर पड़ोसियों ने साथियों के साथ अस्पताल में घुसकर 65 वर्ष की डॉक्टर और उनके पुत्र की पिटाई कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने डॉक्टर पर उनकी अस्पताल से लगी अपनी जमीन बेचने का दबाव बनाने और मना करने पर पुत्र को पहले अस्पताल में बंधन बना मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी है।

Janjgir जांजगीर। जांजगीर जिले में 65 साल के बुजुर्ग चिकित्सक उनके बेटे के अस्पताल में घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर का आरोप है कि उनके अस्पताल से लगे जमीन पर बिना वैध नक्शा पास करवाए मकान निर्माण करने पर शिकायत करने के चलते मारपीट हुई है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके पास मकान निर्माण के सभी वैध अनुमति है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

डॉक्टर उनकी जमीन को औने पौने दाम में खरीदना चाहते थे। पर जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं होने पर लगातार झूठी शिकायतें कर के परेशान करते है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

वायरल वीडियो

अकलतरा के वार्ड क्रमांक पांच के रहने वाले अजय कुमार गुईन 65 वर्षीय चिकित्सक हैं। उनका बेटा आदित्य जैन भी चिकित्सक है। उनके मकान के बगल में राजेंद्र कुमार जैन की भूमि है। जिसमें वह पिछले दो वर्षों से मकान निर्माण करवा रहे हैं। अगरतला थाना रोड पर गुजरात मिष्ठान के सामने और डॉक्टर गुईन के बगल में हो रहे चार मंजिला भवन निर्माण को अकलतरा नगर पालिका परिषद से कोई अनुमति नहीं मिलने का आरोप डॉक्टर अजय कुमार गुईन का है।। जबकि निर्माणाधीन मकान के मालिक राजेंद्र कुमार जैन के अनुसार उनके पास सभी वैध अनुमति है। डॉक्टर अजय गुईन के अनुसार मकान के चारों फ्लोर में खिड़की खोली जा रही है। जिस पर डॉक्टर को आपत्ति है। जबकि राजेंद्र कुमार जैन का कहना है कि लगातार डॉक्टर द्वारा हमें परेशान किया जाता है। हम अपने घर के पिछले हिस्से में खिड़की खोल रहे थे। पर डॉक्टर की आपत्ति के बाद नहीं खोली।

राजेंद्र कुमार जैन के अनुसार डॉक्टर के द्वारा लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनके ठेकेदार और मजदूरों को निर्माण करने से मना किया जाता है। वही डॉक्टर अजय कुमार गुईन के अनुसार अवैध निर्माण की शिकायत करने पर राजेंद्र कुमार जैन,उनके बेटे स्वप्निल जैन और पोते विशेष जैन ने अपने 15–16 साथियों के साथ उनके अस्पताल में 10 अप्रैल की शाम 5 से 6:00 बजे के बीच एकराय होकर घुस कर मारपीट की है।।मारपीट के चलते अजय कुमार गुईन के डॉक्टर बेटे आदित्य नारायण गुईन से भी मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी देने के अलावा गंदीगंदी गालियां दी गई। जिससे आदित्य कुमार गुईन गंभीर रूप से घायल हो गए।

  स्वच्छता दीदी घर-घर जाकर लोगों को बता रहे है स्वच्छता का महत्व

वही स्वप्निल जैन का इस मामले में कहना है कि उनका बेटा विशेष जैन बातचीत के माध्यम से मुद्दे को सुलझाने के लिए कल शाम डॉक्टर के पास गया था। पर डॉक्टर ने उल्टा उनके नाबालिक बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए अपने बेटे और तीन कंपाउंडरों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। हम सभी समाज के लोग एक सामाजिक कार्यक्रम मे एक साथ थे। बेटे का फोन आने पर हम सभी अस्पताल की ओर दौड़े और बेटे को बचाया। इस दौरान दोनों पक्षों की झूमाझटकी हुई।। इसके बाद हम बेटे को लेकर थाने गए और रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद बेटे को ईलाज के लिए ले गए। कान में तकलीफ होने पर आज उसे सीटी स्कैन के लिए भेजा गया है।

स्वप्निल जैन का कहना है कि मकान में निर्माण कार्य करवाने के दौरान डॉक्टर अजय कुमार गुईन ने औनेपौने दाम में उन्हें जमीन बेचने के लिए कहा। उनके द्वारा निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने की बात कहते हुए कहा गया कि यदि पहले मांगते तोता देते मगर अब नहीं बेचना है हमें, और बेचने से इंकार कर दिया इसलिए डॉक्टर विभिन्न तरीकों से उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। स्वप्निल जैन का कहना है कि यदि डॉक्टर और उनके पुत्र के साथ मारपीट हुई थी तो उन्हें कल घटना दिनांक को ही थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाना चाहिए था,ना कि कल हमारे द्वारा दर्ज करवाए गए एफआईआर की जानकारी मिलने पर आज शिकायत करनी थी।

वहीं दूसरे पक्ष से आज डॉक्टर आदित्य कुमार गुईन ने राजेंद्र जैन,स्वप्निल जैन,विशेष जैन और उनके 15–16 साथियों द्वारा अस्पताल में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस उनके भी शिकायत लेकर जांच में जुट गई है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button