Ahmedabad–London flight Crash Today: 50 से ज्यादा जले हुए शव बरामद.. 100 से पार जा सकती है मौतों की संख्या, देखें रेस्क्यू का

How many died in the Ahmedabad plane crash?: अहमदाबाद: सरदार वल्लभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब हुए एयर इण्डिया के विमान हादसे के बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक घटनास्थल और मलबे से 50 से ज्यादा जले हुए शव बरामद किये जा चुके है। ज्यादातर यात्री अभी भी लापता बताये जा रहे है। आशंका जताई जा रही है कि, इस हादसे में करीब 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो सकती है।

पीएम ने की उड्डयन मंत्री से बात
अहमदाबाद में सामने आये भीषण विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एविएशन मिनिस्टर से बातचीत कर हादसे की जानकारी ली है। मंत्री ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि वह जमीन पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधान मंत्री ने मंत्री को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की जाए और स्थिति पर नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा गया है। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।
How many died in the Ahmedabad plane crash?: गौरतलब है कि, अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से करीब 15 किमी दूर एयर इंडिया का बोईंग विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। विमान में 242 यात्री सवार थे। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान टेकऑफ के बाद तेजी से नीचे आता है और जमीन से टकरा जाता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एयर इण्डिया का यह विमान अहमदाबाद से लन्दन के लिए उड़ान भरने वाला था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। विमान में करीब 242 लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े हिस्से से धुंआ उठ रहा है। इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि विमान किसी अस्पताल के बिल्डिंग से टकराया है।
Live Cricket Info