
बिलासपुर। होली पर हुड़दंग की सोच रहे हैं तो ज़रा संभल जाइए! बिलासपुर पुलिस ने एसपी रजनेश सिंह (IPS) के नेतृत्व में 12 मार्च 2025 को पूरे शहर में दमदार फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दे दिया है। इस शक्ति प्रदर्शन में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 50 से अधिक वाहन शामिल हुए, जिससे पूरे शहर में सुरक्षा का माहौल बना और शरारती तत्वों की धड़कनें तेज हो गईं।

एसपी के नेतृत्व में पुलिस का बड़ा एक्शन!
एसपी रजनेश सिंह खुद इस फ्लैग मार्च की कमान संभाले हुए थे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार, एसडीएम मनीष साहू और तहसीलदार मुकेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। हर संवेदनशील इलाके में पुलिस की पैनी नजर रही और माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना रहा।
शहरभर में पुलिस की धमाकेदार मौजूदगी!
फ्लैग मार्च ने पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर सत्यम चौक, मगरपारा चौक, तैयबा चौक, भारतीय नगर चौक, महिमा तिराहा, मैग्नेटो चौक, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, दयालबंद चौक, अपोलो रोड, तिरंगा चौक, अमरैया चौक, रामायण चौक, देवकी नंदन चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, राजीव गांधी चौक, इंदू चौक, आईजीपी तिराहा, अंबेडकर चौक से होकर वापस पुलिस ग्राउंड तक का राउंड पूरा किया। पूरे शहर में इस फ्लैग मार्च की चर्चा रही और लोगों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया।
ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की कड़ी निगरानी!
सिर्फ शहर ही नहीं, एसपी के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला ताकि हर जगह कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने साफ कर दिया है कि त्योहार के नाम पर किसी भी तरह की गुंडागर्दी या असामाजिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी की कड़ी चेतावनी – हुड़दंगियों की खैर नहीं!
एसपी रजनेश सिंह ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि “बिलासपुर में होली सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी। अगर किसी ने कानून तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है, जरा भी गड़बड़ की तो सीधा कार्रवाई होगी!”
जनता ने किया पुलिस का स्वागत!
इस फ्लैग मार्च के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन की जमकर सराहना की। बाजारों और चौक–चौराहों में लोग पुलिस बल को देखकर安心 महसूस कर रहे थे और इसे सुरक्षित होली का एक अच्छा प्रयास बताया।
बिलासपुर पुलिस का संदेश – “मौज करो, मगर नियम से!”
होली का त्योहार नजदीक है और बिलासपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि त्योहार का मजा शांति से ही आएगा। अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो सीधे सलाखों के पीछे जाएगा! तो रंग-गुलाल उड़ाइए, लेकिन कानून का पालन भी कीजिए!


