ChhattisgarhINDIAबड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur News:– शराब कोचियों की धरी रह गई होशियारी,महिला एडिशनल एसपी के नेतृत्व में सफाईकर्मी बन पहुंची पुलिस ने धर दबोचा

Bilaspur News:– शराब कोचियों की धरी रह गई होशियारी, पुलिस के पहुंचने पर हाथी आया शोर मचा साथियों को करते थे सतर्क, महिला एडिशनल एसपी के नेतृत्व में सफाईकर्मी बन पहुंची पुलिस ने धर दबोचा

Bilaspur News:– शराब कोचिए पुलिस से बचने के लिए जैसी होशियारी अपनाते थे वैसी ही होशियारी से पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के गांव पहुंचने पर गांव के बाहर तैनात मुखबिर हाथी आया शोर मचा देते थे। जिसके बाद शराब कोचिए सतर्क हो जाते थे।   पुलिस कर्मियों ने भी चाल चलते हुए महिला एडिशनल एसपी अर्चना झा के नेतृत्व में सफाई कर्मी बन गांव में दबिश दी और सात  शराब कोचियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 1040 लीटर शराब भी जप्त किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bilaspur बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम खांड़ा में पुलिस को देखते ही शराब कोचिए हाथी आया का शोर मचाते थे। इसके बाद मोहल्ले में शराब बेचने वाले सतर्क हो जाते थे। पुरुष सदस्य मकान में ताला लगाकर भाग जाते थे। वहीं महिलाएं शौच के बहाने जहां शराब छुपाते थे वहां बैठ जाती थीं। इसके कारण पुलिस शराब कोचियों को पकड़ नहीं पा रही थी। इसके बाद पुलिस की टीम एडिशनल एसपी  ग्रामीण अर्चना झा के नेतृत्व में  सफाईकर्मी बनकर गांव पहुंची। महिलाओं को पकड़ने के लिए पुलिस लाइन से 10 महिला पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने अकस्मात दबिश देकर सात शराब कोचियों से एक हजार लीटर से अधिक  शराब जब्त की है। साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले बर्तन भी जब्त कर लिए गए। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अर्चना झा ने बताया कि सीपत क्षेत्र के ग्राम खांड़ा में अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी। शराब बेचने वाले शातिर किस्म थे। शराब कोचियों ने मोहल्ले के बच्चों को भी ट्रेंड कर दिया था। जैसे ही पुलिस की टीम मोहल्ले में पहुंचती बच्चे हाथी आया का शोर मचाते थे। इससे शराब कोचिए सतर्क हो जाते थे। पुरुष सदस्य मकान में ताला लगाकर भाग जाते थे। वहीं, महिलाएं शौच के बहाने शराब छुपाने वाली जगह के आसपास बैठ जाती थीं। उनकी इस चालाकी के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी।

सफाई कर्मी बन डाली रेड:–

  छोटी सजा से सिर्फ एक वर्ष प्रमोशन होगा बाधित,

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपनी स्ट्रेटजी बदली।  एएसपी अर्चना झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम शनिवार को सफाईकर्मी का भेष बनाकर गांव पहुंची। पुलिस टीम गांव की गलियों की सफाई करने लगी। शराब कोचियों को पुलिस की इस चालाकी की भनक ही नहीं लग पाई। टीम सफाई करते हुए जैसे ही शराब कोचियों के मोहल्ले में पहुंची जवानों ने महिला कर्मियों के साथ एक साथ कई घरों में दबिश दी। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब कोचियों को संभलने का मौका ही नहीं मिल सका। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत सात आरोपित के कब्जे से एक हजार लीटर से ज्यादा महुआ शराब जब्त की है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

लंबे समय से सक्रिय थे कोचिए, पुलिस के आगे नहीं चली चालाकी:–

ग्राम खांड़ा में शराब कोचिए लंबे समय से सक्रिय थे। गांव के एक मोहल्ले में कई लोग महुआ शराब बनाते थे। जिसके कारण पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन्हें सतर्क कर दिया जाता था। गांव के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। इसके अलावा एसएसपी रजनेश सिंह तक भी इसकी शिकायत पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने शराब कोचियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने लंबी प्लानिंग की। करीब 10 महिला आरक्षकों को लाइन से बुलाया गया। इसके बाद एएसपी अर्चना झा और थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव पहुंची। इधर शराब कोचियों और उनके लगाए पाइंटर पुलिस की योजना को समझ नहीं पाए और कोचिए शराब के साथ पुलिस के चंगुल में फंस गए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button