Chhattisgarhअच्छी ख़बरआयोजनधमतरीबड़ी ख़बर

CG – मुख्यमंत्री के हाथों जिले के मेधावी श्रमिक बच्चों को मिली एक-एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि

CM ने कहा श्रमिक परिवारों के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए समर्पित है प्रदेश सरकार…

धमतरी, 16 जून 2025। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने 15 जून को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत कक्षा दसवीं और बारहवीं के टॉप 10 में स्थान पाने वाले पंजीकृत श्रमिकों के  मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत दो हितग्राहियों के बच्चो को एक-एक लाख रूपये का चेक वितरण किया। योजना के तहत मिली राशि से स्कूटी खरीदने के लिए बच्चां के बालिग होने तक उनके खाते में एफडी के माध्यम से जमा रखा जाएगा। इनमे हितग्राही श्रमिक सीमा जोशी के पुत्र सौरभ जोशी और श्रीमती मोतिम की कुमारी डिम्पल शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि “हम श्रमिक परिवारों के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। आपका स्नेह और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हम सब मिलकर एक विकसित, समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करेंगे।“

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  Janjgir News:–  कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने स्वच्छता के लिए अलख जगाने  सफाई कर चलाया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री श्री साय ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार श्रमिक परिवारों की आवश्यकताओं को भली-भांति समझती है और उनके समग्र कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज श्रमिक परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ना चाहे तो उसके लिए भी 50 लाख रुपए तक की सहायता का प्रावधान श्रम विभाग द्वारा किया गया है। श्री साय ने कहा कि हम नवाचार के साथ कदमताल करते हुए ऐसी नीतियां बना रहे हैं, जिनसे प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले। इस अवसर पर श्रम विभाग धमतरी की ओर से श्रम पदाधिकारी श्री एन.के.साहू, श्रम उप निरीक्षक विजेन्द्र चन्द्राकर और सुनील साहू भी उपस्थित रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button