ChhattisgarhINDIAजरूरी खबरबड़ी ख़बर

Ind-Pak Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ा सीजफायर, JK-राजस्थान-गुजरात में फिर गोलाबारी और ड्रोन अटैक

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से चले रहे तनाव के बाद जब शनिवार शाम 5 बजे युद्धविराम पर सहमति बनी तो देशभर में थोड़ी राहत की सांस ली गई। लेकिन ये राहत बहुत देर तक टिक नहीं पाई। सिर्फ चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी आदत के मुताबिक संघर्षविराम का उल्लंघन कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

India-Pakistan Ceasefire Violation: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से चले रहे तनाव के बाद जब शनिवार शाम 5 बजे युद्धविराम पर सहमति बनी तो देशभर में थोड़ी राहत की सांस ली गई। लेकिन ये राहत बहुत देर तक टिक नहीं पाई।

सिर्फ चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी आदत के मुताबिक संघर्षविराम का उल्लंघन (India-Pakistan Ceasefire Violation) कर दिया। जम्मूकश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में रात के अंधेरे में की गई गोलाबारी और एक संदिग्ध ड्रोन हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम की प्रतिबद्धता सिर्फ दिखावा भर है।

ड्रोन अटैक से दहला बारामुला, सीमा पर भारी गोलाबारी


शनिवार रात को कश्मीर के बारामुला जिले में एक ड्रोन के जरिए हमला हुआ, जिससे इलाके में धमाका हुआ और दहशत का माहौल बन गया। इसके अलावा अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई।

https://x.com/omarabdullah/status/1921228736776527917?s=46

https://x.com/omarabdullah/status/1921228736776527917?s=46
https://x.com/omarabdullah/status/1921228736776527917?s=46
https://x.com/omarabdullah/status/1921228736776527917?s=46

जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर की धज्जियां उड़ाते हुए तोपों से गोलाबारी की। भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है, लेकिन पाकिस्तान की यह हरकत एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है कि क्या वो शांति चाहता भी है या नहीं।

श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्द्दुल्ला ने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा सीजफायर है। उधर, वैष्णो देवी धाम में पूर्ण रूप से ब्लैक आउट किया गया है। उधमपुर में पाकिस्तान के ड्रोन दिखाई दिए, जिन्हें भारत के रक्षा तंत्र ने मार गिराया। उधमपुर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है।

  IPS अफसरों की फील्ड में पोस्टिंग: किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी? देखिए पूरी लिस्ट

जम्मूकश्मीर, राजस्थानपंजाब में फिर ब्लैकआउट


सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मूकश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मूकश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है।

गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान की ओर से आए कई ड्रोन देखे गए। इसके बाद यहां कम्प्लीट ब्लैकआउट किया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने यह जानकारी दी।

DGMO स्तर की बातचीत के बाद बनी थी सहमति
भारतपाकिस्तान के बीच शनिवार दोपहर 3:35 बजे दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) स्तर पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में यह फैसला लिया गया था कि शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई, चाहे वह थल, जल या आकाश मार्ग से हो, तत्काल प्रभाव से रोकी जाएगी। इसी के साथ युद्धविराम की घोषणा हुई थी। भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि अगली बैठक 12 मई को तय हुई है, जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी।

पाकिस्तान की ओर से बारबार सीजफायर उल्लंघन कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसे वक्त में जब दोनों देशों के बीच बातचीत का रास्ता खुला हो और शांति की संभावना बन रही हो, उस दौरान ऐसी हरकतों से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान की नीयत में खोट है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button