ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बर

महिला से सामूहिक दुष्कर्म : तीन सगे भाइयों समेत चार गिरफ्तार, ट्रक में बैठकर भागने की फ़िराक़ में थे आरोपी

तीन सगे भाइयों और उनके एक साथी ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार हो गए,

रिपोर्टर: — राजेश्वर तिवारी, जांजगीरचांपा
तारीख: 21 मई 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जांजगीरचांपा जिले में शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। तीन सगे भाइयों और उनके एक साथी ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार हो गए, महिला ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजन को दी जिसके बाद महिला और उसके परिजन थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी ,

चांपा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई, घटना के बाद जब आरोपी ट्रक में सवार होकर भागने की फिराक में थे, तब चांपा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंभीर अपराध को देखते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा।

पहले भोजन कराया, फिर भरोसे को कुचला

18 मई की दोपहर की बात है। चांपा थाना क्षेत्र की पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। गांव के ही पुराने परिचितमनोज पटेल (33), नरेंद्र पटेल (37), रामकुमार पटेल और उनका साथी धरम चौहान (53) — घर आए। परिचय की वजह से परिवार ने उन्हें भोजन कराया। महिला के पिता सो गए पिता के सोने के बाद चारों दरिंदों ने महिला की मुंह को दबाकर कमरे में खींच लिया और बारीबारी से दुष्कर्म किया।

  लखमा की न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ी

पीड़िता ने मां के लौटने पर सुनाई आपबीती

डरीसहमी महिला ने अगले दिन जब मां घर लौटी, तब घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू की।

टीआई जेपी गुप्ता ने बनाई स्पेशल टीम, फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी

जैसे ही थाना प्रभारी जेपी गुप्ता को जानकारी मिली कि आरोपी ट्रक से रायगढ़कोरबा रोड के रास्ते भागने की फिराक में हैं, उन्होंने तत्काल एक विशेष टीम गठित की। टीआई गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने करतला क्षेत्र में घेराबंदी की और ट्रक को रोककर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उन्हें चांपा लाया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

मेडिकल रिपोर्ट में भी सामने आया गंभीर सच

पीड़िता की मेडिकल जांच में उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि हुई, जिससे इस मामले की भयावहता साफ हो गई। पुलिस अब तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर आगे की जांच में जुट गई।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button