अपराधछत्तीसगढ़राज्य एवं शहर

Baludabajar Murder News:– प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने दिलवाई पति की सुपारी हत्या, दो सुपारी किलर समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Baludabajar Murder News:– रेलवे ट्रैक के पास मिले अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। लगातार प्रताड़ना और मारपीट से परेशान पत्नी ने अपने मामा के साथ मिलकर सुपारी किलरों को पैसे देकर पति की हत्या करवाई। पहचान छुपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर जमीन में दफना दिया गया था। काफी प्रयासों के बाद शव की शिनाख्त हो सकी और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Baludabajar बलौदाबाजार।
ग्राम मझगांव क्षेत्र में सामने आए अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए हथबंद थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी ने ही लगातार घरेलू हिंसा और प्रताड़ना से तंग आकर पति की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। वारदात के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया और सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। इस मामले में पत्नी, दो सुपारी किलर और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना हथबंद क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

11 जनवरी 2026 की सुबह हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन के पास एक युवक का बिना सिर का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही हथबंद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को रेलवे लाइन के पास लाकर फेंका गया है।

मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई थी। उसने हल्के नीले रंग की जींस पहन रखी थी और दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में G.K. JOSHI लिखा हुआ गोदना था। इन्हीं आधारों पर थाना हथबंद में मर्ग क्रमांक 03/2026 दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 20/2026 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में विशेष जांच टीम गठित की गई। साइबर सेल, वैज्ञानिक अधिकारी और थाना हथबंद पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच की कमान संभाली। सिर गायब होने के कारण शव की पहचान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी रही।

करीब 80 पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल के आसपास लगभग चार किलोमीटर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सिर बरामद नहीं हो सका। इसके बाद आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई और सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए शव का हुलिया प्रसारित किया गया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी डाटा का भी विश्लेषण किया गया।

चार दिन बाद हुई पहचान:–

  डॉ. स्मित श्रीवास्तव को मिला कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का फैलो सम्मान

लगातार प्रयासों के बाद चार दिन में शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष) निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस को अहम सुराग मिले। जांच में यह भी सामने आया कि मृतक की पत्नी का मायका ग्राम दरचुरा में है।

इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्या की साजिश में शामिल सभी लोगों को चिन्हित किया और मृतक की पत्नी समेत चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।

पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश:–

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक गैस कुमार जोशी और उसकी पत्नी कुसुम जोशी के बीच अक्सर विवाद होता था। लगातार मारपीट और अमानवीय व्यवहार से परेशान होकर कुसुम ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस साजिश में उसने अपने मामा राजेश भारती और दो सुपारी किलर दारासिंह अनंत व करन अनंत को शामिल किया। इससे पहले भी एक बार हत्या का प्रयास किया गया था, जो असफल रहा। इसके बाद 40 हजार रुपये में सुपारी तय कर अंतिम योजना बनाई गई।

पार्टी के बहाने बुलाकर दिया वारदात को अंजाम:–

योजना के अनुसार कुसुम अपने पति को पार्टी का बहाना बनाकर मामा के घर ग्राम दरचुरा ले गई। वहां पहले से दोनों सुपारी किलर मौजूद थे। रात में गैस कुमार को अधिक शराब पिलाई गई। नशे की हालत में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और बेहोश होने पर उसे कार क्रमांक CG22 G 0128 में डालकर ग्राम मझगांव रेलवे लाइन के पास ले जाया गया।

वहां धारदार तलवार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया और सिर ग्राम डिग्गी में जमीन में दफना दिया गया। वारदात के बाद पत्नी ने सुपारी की रकम दोनों किलरों को दे दी।

चार आरोपी गिरफ्तार, टीम को इनाम:–

पुलिस ने इस अंधे कत्ल के मामले का पर्दाफाश करते हुए सभी चार आरोपियों को 17 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, तलवार, मोबाइल फोन समेत अहम साक्ष्य जब्त किए गए हैं। सफल खुलासे पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पूरी टीम को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार आरोपी:–
• दारासिंह अनंत (44) निवासी ग्राम डिग्गी, थाना भाटापारा ग्रामीण – सुपारी किलर
• करन अनंत (34) निवासी ग्राम बड़े जरौद, थाना भाटापारा ग्रामीण – सुपारी किलर
• राजेश भारती (32) निवासी ग्राम दरचुरा, थाना सिमगा – मामा
• कुसुम जोशी (35) निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा – मृतक की पत्नी

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button