कालाबाजारीछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरभ्रष्टाचाररायगढ़
मैनेजमेंट के नाम पर रजिस्ट्री में ली जा रही मोटी रकम,एजेंटो को अधिकारी का खुला सरंक्षण
मैनेजमेंट के नाम पर रजिस्ट्री में ली जा रही मोटी रकम,एजेंटो को अधिकारी का खुला सरंक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़- उप पंजीयक सारंगढ़ कार्यालय में अधिकारी से मिली जुली कर अनाधिकृत लोगों ने कब्जा जमा रखा है।

यही नही प्रत्येक रजिस्ट्री में मैनेजमेंट के नाम से 5 से 6 हजार रुपये अतिरिक्त लिया जा रहा। अधिकारी का खुला संरक्षण मिलने के कारण एजेंट बेखौफ़ चेंबर में चढ़कर कार्य कर रहे और सुबह से पहुंचे किसान अपनी पारी का इंतजार कर रहे। उप पंजीयक कार्यालय में बिना एजेंट के कुछ भी नही हो रहा, बकायदा कार्यालय में काम कराने के लिए कच्ची रेट लिस्ट तैयार कर काम कराने पहुंचे लोगों को दिया जा रहा।

शिकायत के बावजूद जवाबदारों द्वारा संज्ञान नही लेने के चलते किसानों व खरीदी बिक्री करने वालों को रजिस्ट्री के लिए भारी रकम चुकाना पड़ रहा है। बहरहाल कलेक्टर ने मामले की जाँच का आश्वासन दिया है ।

Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info