Female Naxalite with a reward of Rs 1 crore arrested from TelanganaGood NewsINDIAKankerknowledgeable in many languages including English-Hindi माओवादी गिरफ़्तार तेलंगाना हैदराबाद पुलिस किशन जी माओवादी नेता की मौत हिडमा नक्सली सुकमा बस्तर बीजापुर कांकेर नारायणपुर अबूझमाड़ आदिवासी युद्धअवकाशउदयपुरएसडीएम राहुल रजक बीजेपी सांसद भोजराज नाग भूत भ्रष्टाचार कमीशनखोरी कोयलीबेडा अंतागढ़कृषिखेल खिलाड़ी कबड्डी वॉलीबॉल चारगाँव बिलाईकछार रिंकी देवांगन लोक गायिका रंग झरोखाछत्तीसगढ़तिरछी - नज़रनियुक्तिन्यायपरीक्षाब्रेकिंगयुवराज पांडेय कथावाचक आदिवासी देवी देवता गिरफ़्तार एससीएसटी एक्ट अपराध आदिवासी समाज आंदोलन जेलसुकमाहाथी समस्या
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्टा में प्रशिक्षणार्थियों को बटेंगे राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र

सुकमा । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्टा सुकमा में प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2017 जुलाई 2018 से अगस्त 2022 जुलाई 2023 तक सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए खुशखबरी हैं। उनके राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र (एसटीसी) तैयार हो चुके हैं और जल्द ही वितरण किया जायेगा।
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, रायपुर द्वारा राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं। यह प्रमाण पत्र उन प्रशिक्षणार्थियों को दिये जाएंगे जिन्होने व्यवसाय- विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक और वेल्डर में अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र 01 दिसंबर 2024 से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्टा सुकमा के कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info