छत्तीसगढ़

लाखों का माल सहित चोर गिरफ्तार

भिलाई । स्टीप्स क्वाईल से भरे ट्रक को और उसमें भूल वस ट्रक में ही चाबी को छोडऩा मंहगा पड गया। एक ड्रायवर ने अचानक उसके ट्रक में चढ गया और जब देखा कि चाबी ट्रक में ही छुटा है तो उसने ट्रक को चालू करके वापस रायपुर की ओर लेकर चला गया और वहां बिलासपुर रोड में स्थित उरला पहुंचकर एक कबाड़ी को दो टन स्टीप्स क्वाईल को 60 हजार रूपये में बेच दिया। इधर ट्रक चोरी का मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालकर अंतत: आरोपी को सुपेला पुलिस ने रायपुर से पकड़ लिया। इस मामले का खुलासा आज जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि सुपेला घड़ी चौक से स्टीप्स क्वाईल से भरी ट्रक चोरी का मामला सामने आया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दरअसल आरोपी ट्रक से निकालकर स्टीप्स क्वाईल बेचने बिलासपुर रोड पर उरला में कबाड़ी के पास बेचने गया था। इस दौरान पुलिस की घेराबंदी में फंस गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के ट्रक को स्टीप्स क्वाईल के साथ बरामद कर दिया है। 27-28 जनवरी की दरमियानी रात की है। आधी रात के बाद 2:30 बजे घडी चौक के सामने ओव्हर ब्रीज के नीचे लक्ष्मी मेडिकल के आगे आम मुख्य मार्ग डुगेश्वर साहू ने लोड ट्रक पार्क किया और शांति नगर अपने घर चला गया। दूसरे दिन सुबह पहुंचा तो गाड़ी वहां खड़ी नहीं थी। इस मामले में धारा 305(बी) भा0न0स0 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला किया ट्रक को राजीव कुमार सिंह नाम के शख्स ने चुराया है।

  चाइनीज मंजा बेचने और खरीदने वालों पर एक लाख का होगा जुर्माना और पांच साल की होगी जेल

 

 

राजीव कुमार सिंह ट्रक क्रमॉक सीजी 07 एन ए 5125 के पीछे डाला मे भरी 25.510मिट्रीक टन स्टीप्स क्वाईल किमती 12 लाख 89 हजार 567 रुपए के साथ ट्रक को चुराया। बिलासपुर रोड उरला क्षेत्र के कबाडी हरीचरण सिंह के कबाडी गोदाम में 1 नग लोहे के स्ट्रीप्स क्वाईल वजनी करीब 2 टन बेचने गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर जेवरा सिरसा निवासी राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रक को बरामद किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, एएसआई राघवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष अग्नीहोत्री, सुबोध सिंह एवं एसीसीयु से एएसआई पूर्ण बहादुर, आरक्षक भवेश पटेल, जुगनु सिंह का विशेष योगदान रहा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button